दस साल के किशोर की हत्या कर नर्मदा नदी में फेक दिया था शव 

Ten-year-old teenager was murdered and dumped in Narmada River
दस साल के किशोर की हत्या कर नर्मदा नदी में फेक दिया था शव 
दस साल के किशोर की हत्या कर नर्मदा नदी में फेक दिया था शव 

बहन से दोस्ती करने वाले 15 साल के अपचारी किशोर ने शातिराना ढंग से दिया वारदात को अंजाम
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जुगपुरा से गायब 10 वर्षीय बालक राजा का शव  रविवार को नरसिंहपुर जिले के ग्राम ठेमी में नर्मदा नदी में मिला। पुलिस ने संदेह पर गाँव के ही एक 15 वर्षीय किशोर को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला राज खोला। किशोर ने बताया कि मृतक राजा की बहन से उसकी दोस्ती थी और राजा ने दोनों को आपस में बातें करते हुए देख लिया था। इसके बाद वह उससे अक्सर सौ-दो सौ रुपए की माँग करता था और कहता था कि पैसे नहीं दिए, तो वह परिजनों को बता देगा। इसी बात को लेकर उसने राजा की हत्या की योजना बनाई। उसने राजा को अपने पास बुलाया और सिर में लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी। बाद में नाव से ले जाकर उसका शव नर्मदा की तेज धार में फेंक दिया था। इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी व्याप्त है। राजा कक्षा तीसरी का छात्र था। एडीशनल एसपी ग्रामीण शिवेश बघेल के अनुसार 5 मार्च को दस वर्षीय राजा उर्फ मल्लाह अपनी नानी के घर जाने के लिए निकला था और फिर नहीं लौटा। उसका पता नहीं चलने पर पिता रामदास मल्लाह  ने 6 मार्च को उसके अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 5 हजार का नकद इनाम भी घोषित किया था। एसपी के निर्देशन व एडीएसपी क्राइम ब्रांच के मार्गदर्शन में एसडीओपी पाटन, बेलखेड़ा टीआई सुजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना स्टाफ की टीम ने गाँव के एक सैकड़ा से अधिक लोगों से पूछताछ की। इस दौरान गाँव के ही एक 15 वर्षीय किशोर पर संदेह पुख्ता हुआ।
खुद के अपहरण का किया नाटक 
 बालक के लापता होने की घटना के तूल पकडऩे पर 7 मार्च को पुलिस गाँव पहुँची, तो आरोपी यानी अपचारी किशोर ने खुद के अपहरण का नाटक किया। पुलिस को देखते ही वह अपने घर गया और रस्सी निकालकर नदी किनारे पहुँचा। वहाँ पर मुँह में कपड़ा बाँधा और हाथ-पैर रस्सी से बाँध लिए। लोगों ने जब उसे इस हालत में देखा और पूछताछ की तो उसने कहा कि कुछ लोग उसका अपहरण करके ले जा रहे थे। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने राजा की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने अपचारी किशोर की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली है। 
चुप रहने के माँगे पाँच सौ 
पुलिस के अनुसार अपचारी बालक ने बताया कि राजा उससे पैसों की माँग तो करता ही था, खेलने के लिए उसका मोबाइल भी माँग लेता था। घटना दिनांक को भी उसने दोनों को मिलते हुए देखा और चुप रहने के लिए 5 सौ रुपए माँगे थे, जिसके बाद अपचारी बालक ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 
बिजली गुल होते ही लापता हुआ था राजा  
जाँच में पता चला कि घटना दिनांक को रात 7 बजे के करीब गाँव की बिजली गुल होते ही बालक लापता हो गया था। अपचारी बालक अँधेरे का फायदा उठाते हुए उसे नदी किनारे घुमाने की बात कहकर अपने साथ ले गया था और नदी किनारे पहुँचने पर लाठी से सिर में हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। 
 

Created On :   15 March 2021 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story