महिला की हत्या के आरोप में 14 माह बाद पुलिस की गिरफ्त में आया किराएदार

Tenant in police custody after 14 months for murder of woman
महिला की हत्या के आरोप में 14 माह बाद पुलिस की गिरफ्त में आया किराएदार
लॉकडाउन में बंद हुआ काम तो आर्थिक तंगी दूर करने बनाई थी चोरी की योजना महिला की हत्या के आरोप में 14 माह बाद पुलिस की गिरफ्त में आया किराएदार

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत डालीबाबा में बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हुए किराएदार को पुलिस को 14 महीने बाद अंतत: छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया है, जिसको न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड मंजूर कराई गई है। गौरतलब है कि काली मंदिर के पास रहने वाली जनकदुलारी सिंह पति स्वर्गीय समर बहादुर सिंह 60 वर्ष की लाश पिछले साल 9 फरवरी को घर के कमरे में पड़ी मिली थी, जिसका पोस्टमार्टम कराने पर गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई थी, जिस पर धारा 302 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान हासिल तथ्यों से शक की सुई पुराने किराएदार सुनील पुत्र महेश प्रसाद पांडेय 37 वर्ष, निवासी चिकलहाई थाना अमानगंज जिला पन्ना की तरफ गई, लेकिन जब पुलिस उसकी तलाश में निकली तो वह हाथ नहीं आया। लिहाजा पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया।
..और ऐसे आया गिरफ्त में:-
लगभग 14 महीने तक मुखबिरों और साइबर सेल की मदद के जरिए संदेही सुनील की तलाश में जुटी रही पुलिस टीम को बीते 28 अपै्रल को पुख्ता सूचना मिली की वह पन्ना में देखा गया है। लिहाजा एक टीम ने फौरन बताई गई जगह पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया और थाने ले आए, जहां पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या से लगभग तीन वर्ष पूर्व तक वह जनकदुलारी सिंह के मकान में किराए पर रहकर अलग-अलग जगह मकानों में पुट्टी की पुताई करता था, इसके बाद कमरा खाली कर परिवार सहित कृष्ण नगर चला गया, लेकिन महिला के घर आना-जाना लगा रहा। इसी बीच लॉक डाउन में काम बंद हो गया, जिससे आर्थिक तंगी के हालात बन गए। ऐसे में अकेले रहने वाली जनकदुलारी के घर में चोरी की योजना बनाकर 1 फरवरी की रात को घर में घुस गया, लेकिन तभी उनकी नींद खुल गई। तब पकड़े जाने के डर से गला दबाकर हत्या कर दी और आलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने लेकर भाग निकला।
बंद कर दिया फोन, छोड़ दिया घर:-
आरोपी ने अगले ही दिन कृष्णनगर का कमरा खाली कर दिया और परिवार सहित गांव चला गया। कुछ दिन वहां रुकने के बाद गांव छोड़कर छतरपुर में रहने लगा। इस दौरान पुराना फोन बंद कर दिया और कोई ना नम्बर भी चालू नहीं किया। कई महीनों तक वृन्दावन, झांसी और ग्वालियर में भटकने के बाद आरोपी ने परिवार सहित छतरपुर में ठिकाना बना लिया था। इसी बीच उसने बेटी का विवाह भी कर दिया। आरोपी के बयान की तस्दीक और चोरी किए गए गहनों की बरामदगी के लिए पुलिस ने 2 मई तक की रिमांड मंजूर कराई है।
इस टीम को मिली सफलता:-
अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सिटी कोतवाल एसएम उपाध्याय के साथ एसआई राजेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक अखंड प्रताप सिंह, शंकरदयाल त्रिपाठी, आकाश द्विवेदी, सुरेश मिश्रा, रामबगस नेताम, बृजेन्द्र त्रिपाठी, आशीष मिश्रा और राखी साकेत ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   30 April 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story