एक लाख 70 हजार लेकर चंपत हुआ किराएदार, पुलिस ने दबोचा

Tenant trapped with one lakh 70 thousand, police arrested
 एक लाख 70 हजार लेकर चंपत हुआ किराएदार, पुलिस ने दबोचा
 एक लाख 70 हजार लेकर चंपत हुआ किराएदार, पुलिस ने दबोचा

कैलवारा खुर्द में मकान मालिक को विश्वास में लेकर आरोपी ने पार किए थे रुपए
डिजिटल डेस्क  कटनी ।
किराएदार ने पहले मकान मालिक को भरोसे में लिया और फिर उसके रुपए लेकर चंपत हो गया। मामला कुठला थाना क्षेत्र के कैलवारा खुर्द का है जहां कौशल प्रसाद शुक्ला (55) के मकान में किराए से रहने वाले बाकल थाना क्षेत्र के ग्राम पाकर निवासी युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्रौढ़ की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पतासाजी शुरू किया था और सुराग मिलते ही आरोपी को उसके घर यानी पाकर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम भी बरामद कर ली गई है। टीआई विपिन ङ्क्षसह ने बताया कि कौशल प्रसाद शुक्ला कैलवारा खुर्द स्थित अपने मकान में अकेले निवास करते हैं। अप्रैल माह में पाकर निवासी रामजी पटेल एक युवती को लेकर उनके पास पहुंचा और युवती का पत्नी बताते हुए किराए से कमरा मांगा। कौशल प्रसाद शुक्ला ने युवक-युवती को शरण दे दिया जिसके बाद पहले तो युवक ने मकान मालिक को विश्वास में लिया और फिर मौका पाकर दो मार्च को एक लाख सत्तर हजार रुपए चोरी करके चंपत हो गया। प्रौढ़ ने कुठला थाने में शिकायत दर्ज कराया जिसकी विनाह पर पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी की तलाश शुरू किया था। पुलिस द्वारा सायबर सेल की मदद ली गई और मोबाइल लोकेशन टे्रस होते ही दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Created On :   15 March 2021 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story