- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए...
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए टेंडर आमंत्रित, 83 फीसदी जमीन का हुआ अधिग्रहण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के पहले टेंडर के लिए बोली आमंत्रित की है। इसके तहत करीब 237 किलोमीटर मार्ग के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया जाना है। इस टेंडर के लिए बोली लगाने वाली सभी कंपनियां भारतीय हैं। यह परियोजना का सबसे बड़ा टेंडर है और इसके लिए वापी से वडोदरा के बीच काम किया जाएगा। यह पूरे काम का 47 फीसदी है। इसके तहत इस मार्ग पर आने वाले चार स्टेशनों वापी, बिलिमोरा, सूरत और भरूच का निर्माण भी किया जाएगा। इस परियोजना के लिए सात इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों ने मिलकर कुल तीन बोलियां लगाईं हैं। कंपनियों के दो कंसोर्टियम और लार्सन एंड टूब्रो ने इस परियोजना के टेंडर के लिए बोली लगाई है। टेंडर के लिए एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, इरकॉन इंटरनेशनल और जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया ने एक साथ बोली लगाई है। एनसीसी, टाटा प्रोजेक्ट और जे कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने एक साथ बोली लगाई है। जबकि लार्सन एंड टूब्रो ने अकेले बोली लगाई है। जिस खंड के लिए बोली लगाई गई है वह गुजरात में है। इस कॉरिडोर में 24 नदियां और 30 सड़क क्रासिंग हैं। इसके लिए 83 फीसदी जमीन का अधिग्रगहण हो चुका है। पूरी बुलेट ट्रेन परियोजना 508 किलोमीटर की है जिसका 349 किलोमीटर हिस्सा गुजरात में पड़ता है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक इस परियोजना से 90 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
Created On :   24 Sept 2020 8:05 PM IST