- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दसवीं का प्रश्नपत्र लीक : शिक्षा...
दसवीं का प्रश्नपत्र लीक : शिक्षा मंडल ने दर्ज कराई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में चल रही दसवीं की परीक्षाओं के बीच एक बार फिर प्रश्नपत्र लीक हो गया है। 18 मार्च को हुए विज्ञान-2 की परीक्षा से आधा घंटा पहले ह्वाट्सएप पर प्रश्नपत्र की फोटो वायरल हो रही थी। मामले में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के विभागीय सचिव शरद खंडागले की ओर से भिवंडी पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले विज्ञान-1 का भी प्रश्नपत्र लीक हुआ था जिसकी शिकायत भिवंडी में ही पुलिस से की गई थी।
अपनी शिकायत में खंडागले ने बताया है कि उन्हें गोविंद शर्मा नाम के एक शख्स ने ह्वाट्सएप के जरिए उन्हें प्रश्नपत्र भेजा था जिससे पता चलता है कि प्रश्नपत्र सुबह साढ़े 10 बजे ही सार्वजनिक हो गया था जबकि परीक्षा 11 बजे थी। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 406 आईटी एक्ट की धारा 72 और परीक्षा में हेरफेर विरोधी कानून की धारा 5, 6 के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं बुधवार को हुए समाज शास्त्र का भी प्रश्नपत्र लीक होने की बात सामने आ रही है। एक स्कूल की ओर से लीक हुए इस प्रश्नपत्र के बारे में भिवंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई है।
Created On :   20 March 2019 7:51 PM IST