- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- टर्मिनेट पटवारी ने घर में की...
टर्मिनेट पटवारी ने घर में की खुदकुशी, कारण अज्ञात
डिजिटल डेस्क सिवनी। कोवताली थाना क्षेत्र के सूर्यवंशी कॉलोनी में मंगलवार की सुबह एक टर्मिनेट पटवारी ने किराए के मकान में खुदकुशी कर ली। शव पंखे में फंदे पर लटका हुआ देख उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच पड़ताल शुरु की है। हादसे की वजह क्या रही इसा पता नहीं चल पाया है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के हरनभटा गांव निवासी 54 वर्षीय संतोष पिता तुलाराम सनोडिय़ा सिवनी के सूर्यवंशी कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। मंगलवार की सुबह वह पूजनपाठ के लिए बाहर से फूल तोड़कर आया और थोड़ी ही देर बाद अपने बेडरूम में जाकर तार का फंदा बनाकर पंखे में लटक गया। पत्नी छत से आई तो देखा कि संतोष फंदे पर लटका हुआ है। उसने पड़़ोसियों और पुलिस को सूचना दी।
लखनादौन में था पटवारी
जानकारी के संतोष लखनादौन ब्लॉक में पटवारी था। किसी मामले में विभागीय रूप से उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया था। संतोष का एक बेटा और दो बेटियां हैं। पुलिस ने शव का पीएम करा परिजनो को सौंप दिया है। घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
Created On :   29 March 2022 10:29 PM IST