पत्थर पटक कर की कपड़ा व्यापारी की हत्या 

पुलिस कर रही अज्ञात आरोपी की तलाश पत्थर पटक कर की कपड़ा व्यापारी की हत्या 

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना रांझी क्षेत्र में पिछली रात्रि किसी अज्ञात आरोपी ने एक वस्त्र विक्रेता युवक की पत्थर पटककर हत्या कर दी । पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है । इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह जीसीएफ खण्डहर क्वाटर में एक व्यक्ति के मृत पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते हमराह स्टाफ  के तत्काल पहुंचे जहॉ  श्रीमति प्रीति कुलमाली उम्र 34 वर्ष निवासी आजाद नगर गोकलपुर ने बताया कि गोकलपुर मे अपेन पति के साथ प्रीति गारमेंट के नाम से दुकान चलाती है। उसके पति पिछली सुबह 11 बजे दुकान गये थे, वह दोपहर 1 बजे दुकान पहुंची  लेकिन वैक्सीन लगने के कारण दुकान मे नहीं बैठी घर वापस आ गयी। रात्रि 8-30 बजे उसकी पति से बच्ची की दवा लाने के सम्बंध में बात हुई। उसके पति दीपक रात 8-30 बजे तक दुकान बंद कर घर वापस  आ जाते थे, जो रात 9-30 बजे तक  घर वापस नहीं आये,  उसने पति को फोन किया तो पति का मोबाईल बंद आया, पति कई बार लेट घर आते थे इस कारण वह इंतजार कर रही थी किंतु आज सुबह 8-30 बजे तक पति दीपक घर वापस नहीं आये, जिन्हें  खोजने के लिये   घर से निकली तो देखी कि जीसीएफ खण्डहर  क्वार्टर के पास उसकी दुकान मे उपयोग होने वाला थैला फटा हुआ पड़ा दिखा, पास जाकर देखा तो थैले में उसके पति का चार्जर और बच्ची की दवाई जो उसने मंगाई थी रखी थी,  जिसे  देखकर उसे आशंका हुई तो उसने अपने किरायेदार टंडन भैया को बुलाया, एवं उनके साथ जाकर खण्डहर क्वाटर मे  देखा तो  बिल्डिंग न. 319 के 1 नम्बर क्वाटर में उसके पति मृत पड़े हुये थे सिर में चोट है, आसपास खून फैला हुआ है,  किसी अज्ञात ने बडा पत्थर सिर पर पटककर उसके पति दीपक कुलमाली  उम्र 45 वर्ष की हत्या कर दी है। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी. प्रजापति एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. डाक्टर श्रीमति सुनीता तिवारी, डॉग स्म्वाड की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये  अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
 

Created On :   30 Sept 2021 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story