टीएफआरआई के जंगल में लगी आग - संस्थान द्वारा विकसित कई पौधे भी झुलसे, खेतों में नरवाई में भड़की आग

TFRI forest fire - many plants developed by the institute also scorched, fires burning in the fields
टीएफआरआई के जंगल में लगी आग - संस्थान द्वारा विकसित कई पौधे भी झुलसे, खेतों में नरवाई में भड़की आग
टीएफआरआई के जंगल में लगी आग - संस्थान द्वारा विकसित कई पौधे भी झुलसे, खेतों में नरवाई में भड़की आग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती समाधि रोड गौर के पास स्थित ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के जंगल में शुक्रवार की दोपहर अचानक ही आग भड़क उठी। देखते ही देखते यह आग भीषण हो चली जिससे फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। दमकल के 4 वाहनों ने करीब 3 घंटों तक भारी मशक्कत की तब जाकर आग पर नियंत्रण किया जा सका है। इसके साथ ही खेतों की नरवाई और झाडिय़ों में आग लगने का सिलसिला भी लगातार जारी है। 
फायर ब्रिगेड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गौर के आगे स्थित टीएफआरआई के परिसर में ही जंगल है जिसे संस्थान ने ही विकसित किया है। यहाँ दोपहर लगभग 1 बजकर 5 मिनट पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। कुछ ही देर में आग बड़े क्षेत्र में भड़क उठी जिस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल वाहनों ने आग पर कई तरफ से पानी की बौछार मारी जिससे आग को नियंत्रित किया जा सका। बताया जाता है कि इस आग में कई ऐसे वृक्ष और पौधे भी जल गए जिन्हें इस संस्थान में ही विकसित किया गया था। इसके साथ ही सूरतलाई और गौर के पास के खेतों की नरवाई में आग भड़कने की घटनाएँ हुईं। सूरतलाई के नगना गाँव में नरवाई की आग से एक गोदाम खतरे में आ गया था जिससे दमकल वाहनों को तेजी से आग पर िनयंत्रण करना पड़ा। 
 

Created On :   10 April 2021 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story