सीएए रद्द करने विशेष अधिवेशन बुलाए ठाकरे सरकार, कांग्रेस नेता नसीम खान की मांग

Thackeray government call special session to cancel CAA, Nasim Khan demands
सीएए रद्द करने विशेष अधिवेशन बुलाए ठाकरे सरकार, कांग्रेस नेता नसीम खान की मांग
सीएए रद्द करने विशेष अधिवेशन बुलाए ठाकरे सरकार, कांग्रेस नेता नसीम खान की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागरिकता कानून को लेकर असमंजस में फंसी शिवसेना की मुश्किल और बढ़ सकती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान ने मांग की है कि केरल की तर्ज पर महाराष्ट्र विधानसभा में भी नागरिकता सुधार कानून (सीएए) रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाए और इसके लिए विशेष अधिवेशन बुलाया जाए। बता दें कि शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता कानून के पक्ष में मतदान किया था लेकिन कांग्रेस के दबाव के बाद राज्यसभा में मतदान में शामिल नहीं हुई थी। नसीम खान ने कहा कि भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार का यह कानून देश के संविधान के खिलाफ है। संविधान में धर्म के आधार पर नागरिकता देने का प्रावधान नहीं है इसके बावजूद सभी नियमों को दरकिनार कर यह कानून बनाया गया। कानून के खिलाफ देशभर के लोग सड़कों पर उतरें हैं और इसका विरोध हो रहा है।

केरल से सीखें सबक 

नसीम खान ने कहा कि केरल सरकार ने एक दिन का विधानसभा का अधिवेशन बुलाकर एकमत से विवादित नागरिकता सुधार कानून को रद्द करने का प्रस्ताव पास किया। महाराष्ट्र की आघाड़ी सरकार को भी इसी तरह एक दिन का विशेष सत्र बुला कर इस कानून को रद्द करने का प्रस्ताव पास करना चाहिए। 
 

Created On :   31 Dec 2019 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story