ठाणे शिवसेना जिला प्रमुख केदार दिघे से हुई पूछताछ, दर्ज हुई थी एफआईआर 

Thane Shiv Sena district chief Kedar Dighe was interrogated, FIR was registered
ठाणे शिवसेना जिला प्रमुख केदार दिघे से हुई पूछताछ, दर्ज हुई थी एफआईआर 
धमकाने का मामला ठाणे शिवसेना जिला प्रमुख केदार दिघे से हुई पूछताछ, दर्ज हुई थी एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने के आरोपी ठाणे शिवसेना प्रमुख केदार दिघे का बयान दर्ज किया है। एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने दिघे से सोमवार को तीन घंटे पूछताछ की। पुलिस को दिए बयान में दिघे ने दुष्कर्म के मुख्य आरोपी से जान पहचान की बात स्वीकार की है लेकिन पीड़िता को धमकाने के आरोपों से इनकार किया है। दिघे ने पुलिस को बताया कि दिल्ली के कारोबारी रोहित कपूर को वे कुछ दिनों से जानते हैं। दोनों के बीच कारोबार के सिलसिले में बातचीत और मुलाकात हुई थी। लेकिन उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता को कोई धमकी नहीं दी है। दिघे को मामले में सत्र न्यायालय ने सशर्त अग्रिम जमानत दी है। उन्हें पुलिस से जांच में सहयोग करने और पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर हाजिर रहने के निर्देश दिए हैं। एक अधिकारी ने दिघे से पूछताछ की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था और वे सोमवार सुबह 11 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। तीन घंटे पूछताछ के बाद उन्हें दोपहर दो बजे जाने की इजाजत दे दी गई। जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। 

बता दें कि एक पांच सितारा होटल में काम करने वाली 23 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रोहित कपूर ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि दिघे ने उसे मामले की शिकायत पुलिस से न करने के लिए उसे धमकाया। मामले में एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506(2) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है। 

बता दें कि दिघे शिवसेना के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय आनंद दिघे के भतीजे हैं। एकनाथ शिंदे ने बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे के विचारों को लेकर उद्धव ठाकरे से बगावत कर नई सरकार बनाई तो केदार को उद्धव ने शिंदे की काट के तौर पर ठाणे शिवसेना की कमान सौंपी है। लेकिन उनकी नियुक्ति के बाद दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने के आरोप में लगने के बाद केदार दिघे की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। 
 

Created On :   9 Aug 2022 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story