35 लाख की धोखाधड़ी के फरार आरोपी ने किया सरेंडर - केंट पुलिस को थी तलाश ,6 हजार का घोषित था इनाम 

The absconding accused of cheating of 35 lakh surrendered - Kent Police was looking for
35 लाख की धोखाधड़ी के फरार आरोपी ने किया सरेंडर - केंट पुलिस को थी तलाश ,6 हजार का घोषित था इनाम 
35 लाख की धोखाधड़ी के फरार आरोपी ने किया सरेंडर - केंट पुलिस को थी तलाश ,6 हजार का घोषित था इनाम 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । केंट थाना में 35 लाख की धोखाधड़ी के मामले में  वर्षों से फरार आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया। फरार आरोपी धूमा निवासी राहुल शिवहरे की गिरफ्तारी पर 6 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जानकारों के अनुसार आरोपी ने रेत ठेका मामले में अपने पार्टनर अभिलेख चौकसे से धोखाधड़ी की थी। आरोपी पूर्व जनपद सदस्य बताया जा रहा है और उसका होटल का कारोबार है। इस संबंध में टीआई विजय तिवारी ने बताया कि वर्ष 2018 में  केंट निवासी अभिलेख चौकसे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने भांजे राहुल शिवहरे निवासी धूमा के साथ रेत ठेके में पार्टनरशिप की थी। उसके पार्टनर राहुल ने उनके साथ 35 लाख की धोखाधड़ी की है जिस पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए  पुलिस ने  दबाव बनाया तो आरोपी ने थाने में सरेंडर किया। जहाँ धोखाधड़ी के मामले में उसकी गिरफ्तारी की गयी है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूर्व में ग्वारीघाट रोड पर मनप्रीत सिंह नामक युवक की गोली मारकर हत्या की गयी थी। उक्त मामले के आरोपी ने कबूल किया था कि वह पिस्टल राहुल से लेकर आया था।  
 

Created On :   8 July 2021 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story