दुष्कर्म के मामले में फरार बर्खास्त सिपाही गिरफ्तार

The absconding soldier arrested in a rape case
दुष्कर्म के मामले में फरार बर्खास्त सिपाही गिरफ्तार
दुष्कर्म के मामले में फरार बर्खास्त सिपाही गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझौली थाना क्षेत्र में कुछ माह पूर्व एक नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने के आरोपी सिपाही को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं वारदात के बाद से वह फरार था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार दिसम्बर माह में एक नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने व उसके गर्भवती होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में बरगी थाने में तैनात सिपाही प्रदीप तिवारी उर्फ नंदू के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज किए जाने के बाद उसे विभाग से बर्खास्त कर दिया गया था, वहीं घटना के बाद से वह लगातार फरार था। मुखबिर की सूचना पर मझौली पुलिस ने उसे सोमवार की रात हिरासत में लिया है।
फाँसी लगाकर महिला ने दी जान
 तिलवारा थानांतर्गत एक महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार न्यू शास्त्री नगर निवासी हरविंदर सिंह के मकान में किराए से रहने वाले राकेश कुशवाहा की पत्नि रीता कुशवाहा ने 18 अप्रैल की शाम 7:15 बजे गमछे की सहायता से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Created On :   20 April 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story