जुआ फड़ पर पकड़े गए आरोपी ने भाजयुमो नेता होने की धौंस देकर बवाल मचाया

The accused caught on gambling bust created a ruckus by threatening to be the BJYM leader
जुआ फड़ पर पकड़े गए आरोपी ने भाजयुमो नेता होने की धौंस देकर बवाल मचाया
जुआ फड़ पर पकड़े गए आरोपी ने भाजयुमो नेता होने की धौंस देकर बवाल मचाया

 हंगामे के बीच पुलिस ने 8 जुआडिय़ों को पकड़कर मामला दर्ज किया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित छोटा फुहारा मिलौनीगंज के पास एक जुआ फड़ पर छापे के दौरान हंगामे की स्थिति निर्मित हो गयी। फड़ पर पकड़े गये एक आरोपी ने खुद को भाजयुमो का नेता बताते हुए पुलिस पर धौंस जमाने का प्रयास किया जिसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस बीच पुलिस ने 8 जुआडिय़ों को पकड़ा और उनके पास से 20 हजार की जब्ती बनाते हुए थाने लाकर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दक्षिण मिलौनीगंज निवासी लोकेंद्र उर्फ गोलू भटनागर के घर पर जुआ फड़ संचालित हो रहा है। पुलिस ने छापा मारा तो गोलू ने खुद को भाजयुमो नेता बताते हुए पुलिस को धमकाने का प्रयास किया जिसे लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी। कुछ देर चले हंगामे के बाद पुलिस टीम ने जुआ फड़ से लोकेंद्र उर्फ गोलू भटनागर, प्रमोद भटनागर दमोहनाका, सुमित प्रजापति अधारताल, बहादुर लाल त्रिमूर्ति नगर, सुलभ अवस्थी शास्त्री वार्ड, शोभित मिश्रा सूजी मोहल्ला, नवीन कोष्टा सूजी मोहल्ला, पीयूष चौबे गोपालबाग को दरी में बैठकर जुआ खेलते हुए पकड़कर उनके पास से 19 हजार 720 रुपये की जब्ती बनाई गयी है। 
थाने में भी हुआ हंगामा 
सूत्रों के अनुसार खुद को मोर्चा का नेता बताने वाला गोलू भटनागर भाजयुमो के एक नेता का रिश्तेदार है। उसके पकड़े जाने के बाद कुछ लोगों ने थाने पहुँचकर पुलिस कार्रवाई को लेकर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि गोलू वहाँ खड़ा था वह जुआ नहीं खेल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया है।
मोर्चा का मंत्री निकला 
पुलिस के अनुसार फड़ पर पकड़े गए 8 आरोपियों में पीयूष चौबे निवासी गोपालबाग को भी आरोपी बनाया गया था। जाँच में पता चला कि उसने अपना गलत नाम बताया है, जानकारी लगने पर पुलिस ने उसका आधार कार्ड मँगाया, जिसमें उसका असली नाम आयुष चौबे निकला। जानकारों के अनुसार आयुष भाजयुमो की कार्यकारिणी में मंत्री है।
 

Created On :   28 Dec 2020 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story