उधारी के रूपये वापस न देने पर आरोपियों ने की वाददात , पुलिस ने दबोचा

The accused pleaded for not giving back the borrowed money, the police caught
उधारी के रूपये वापस न देने पर आरोपियों ने की वाददात , पुलिस ने दबोचा
ससुराल आए युवक का कट्टे की नोंक पर अपहरण उधारी के रूपये वापस न देने पर आरोपियों ने की वाददात , पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछली रात्रि यहां के बरगी क्षेत्र से कट्टे की नोक पर एक युवक का अपहरण करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने घटना के चार घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के अनुसार युवक ने उनसे पांच लाख रूपये उधार लिए थे जो बार बार मांगने पर भी नहीं लौटा रहा था । उधारी वसूलने के लिए ही उन्होंने उसका अपहरण किया है । इस संबंध में बताया गया है कि डायल 100 में सूचना मिली कि थाना बरगी अंतर्गत ग्राम गोकलपुर से राजेश झारिया नाम के व्यक्ति को  3 लोग मोटर सायकिल मे जबरदस्ती बैठाकर अपहृत कर जोगीढ़ाना की ओर भागे है। सूचना से कन्ट्रोलरूम द्वारा  तत्काल थाना प्रभरी बरगी, थाना प्रभारीचरगवॉ एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी को सूचित करते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
 सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी बरगी  रितेश पाण्डे को श्रीमती अहिल्या झारिया उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम घुरवाड़ा थाना धूमा जिला सिवनी ने बताया कि वह अपने पति राजेश झारिया के साथ रक्षाबंधन के त्यौहार में अपने मायके ग्राम गोकलपुर बरगी आयी थी पिछली रात वह खाना खाकर अपने पति के साथ घर की छत पर सो गयी थी रात लगभग 10-30 बजे छत पर जबरदस्ती 3 लोग मोबाइल की टार्च जलाये हुये आये उसमें से एक व्यक्ति उसके मायके का सद्दू काछी था । सद्दू काछी ने उससे पूछा कि राजेश कहां है तो उसने कहा कि वो सो रहे हैं इतने में लंबे वाले व्यक्ति ने कट्टा निकाला और सद्दू काछी तथा एक अन्य व्यक्ति ने उसके पति राजेश को पकड़ लिया उसके पति छुड़ाकर छत से कूद गये तो वो तीनों भी छत से कूद गये, और तीनों ने उसके पति केा पकड़ लिया। वह चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर उसकी बड़ी बहन कौशल्या झारिया एवं पिताजी मिजाजीलाल झारिया भी घर से बाहर निकल आये । तब  सद्दू काछी ने आवाज देकर लंबे वाले व्यक्ति से कहा कि खयाल सिंह तुम मोटर सायकल स्टार्ट करो खयाल सिंह ने मोटर सायकल स्टार्ट की और सद्दू काछी तथा एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर उसके पति राजेश झारिया को जबरदस्ती  मोटर सायकिल में बैठा लिया । वह तथा उसकी बहन एवं पिताजी उन लोगों से  राजेश को न ले जाने की मिन्नतें करते रहे लेकिन उनके पास कट्टा होने से डर के कारण पास में नहीं गये और वो लोग उसके पति को जबरदस्ती मोटर सायकल में बैठाकर  जोगीढाना रोड तरफ भाग गये, हम लोग मोटर सायकल के पीछे पीछेे दौड़ेे मोटर सायकल काले रंग की थी जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 49 एम 7885 लिखा था।  सूचना मिलते ही पुलिस ने  घेराबंदी के दौरान घुघरा तिराहे के पास रात लगभग 1 बजे 2 व्यक्ति 1 व्यक्ति को पकड़कर एवं एक व्यक्ति मोटर सायकिल पैदल लेकर जाते हुये देखा ।चारों को घेराबंदी कर रोका गया । कहॉ जा रहे हो पूछने पर पैट्रोल खत्म हो जाने के कारण चरगवॉ पैट्रोलपंप पैट्रोल लेने जाना बताया । पुलिस को देखकर एक व्यक्ति ने अपना नाम राजेश झारिया बताते हुये  चिल्लाकर कहा कि ये लोग मुझे जबरदस्ती उठाकर ले जा रहे हैं । साथ के तीनों व्यक्तियों ने  नाम पता पूछने पर  अपने नाम साधुराम उर्फ सद्दू काछी पिता मिठाई लाल उम्र 35 वर्ष निवासी गोकलपुर बरगी, एवं खयाल सिंह उर्फ मुन्ना पिता अन्नी लाल पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी टीला मोहल्ला गोटेगॉव तथा नीरज पटेल पिता मस्तराम उम्र 26 वर्ष निवासी टिकरी गोटेगॉव, बताये ।  तलाशी लेने पर खयाल सिंह एक 315 बोर का कट्टा एवं 4 कारतूस रखे मिला, चारों को थाना बरगी लाया गया एवं रिपोर्ट पर थाना   बरगी में धारा  342, 365, 458, 34 भादवि एवं तथा 3(2)(5), 3(2)(5)्र एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर  अपहृत राजेश झारिया को परिजनों के सुपुर्द करते हुये 1 कट्टा एवं 4 कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त करते हुये प्रकरण में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट बढायी गयी।    पकड़े गये तीनों आरोपियों से सघन पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि नीरज के पिता मस्तराम पटेल से 30 हजार रूपये, तथा चाचा खयाल सिंह से 60 हजार रूपये एवं साधूराम उर्फ सद्दू से लगभग 4 लाख रूपये राजेश झारिया ने लगभग 3 वर्ष पूर्व उधार लिये थे, राजेश झारिया जो कि ड्राईवरी करता है, परिवार सहित छिंदवाड़ा में जाकर रहने लगा था, । साधुराम जो कि ग्राम गोकलपुर का रहने वाला है को जब यह मालूम चला की राजेश झारिया अपनी ससुराल आया हुआ है तो साधुराम ने नीरज पटेल एवं खयाल सिंह को खबर कर दी कि राजेश झारिया अपनी ससुराल गोकलपुर बरगी में आया हुआ है, सूचना मिलने पर नीरज एवं खयाल सिंह ग्राम गोकलपुर पहुंचे एवं साधुराम से सम्पर्क कर योजना बनाये कि एैसे पैसे नहीं देगा, इसको गोटेगॉव ले चलते हैं, तभी पैसे वापस करेंगा, और योजना के मुताबिक राजेश झारिया को अपहृत कर गोटेगॉव ले जा रहे थे।
 

Created On :   24 Aug 2021 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story