- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरोपी ने इंस्टाग्राम पर डाली नई...
आरोपी ने इंस्टाग्राम पर डाली नई पोस्ट, चकमा देकर बदल रहा लोकेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घाना स्थित मेखला रिसॉर्ट के कमरा नंबर-5 में बेरहमी से युवती की हत्या करने के बाद फरार आरोपी अभिजीत पाटीदार का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। आरोपी की पतासाजी के लिए मुंबई से लेकर बिहार तक टीमें रवाना की गई हैं। उधर सनकी हत्यारा पुलिस को चकमा देकर भाग रहा है। उसे पकडऩे में जुटी टीम को गुमराह करने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल रहा है।
ज्ञात हो कि मेखला रिसॉर्ट मामले में शुक्रवार को आरोपी द्वारा हत्या का वीडियो वायरल किया गया था, जिससे सनसनी फैल गई। उसके बाद शनिवार को आरोपी द्वारा युवती के इंस्टाग्राम आईडी पर एक फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा है कि आई लव यू बाबू, हमारी मुलाकात अब स्वर्ग में होगी। इस पोस्ट के डाले जाने के बाद पुलिस ने आईपी एड्रेस की खोज शुरू की लेकिन आरोपी इतना शातिर है कि लगातार उसकी लोकेशन बदल रही है। जाँच में जुटे अधिकारियों का कहना है कि आरोपी एक बार जिस मोबाइल व सिम का उपयोग करता है उसे तोड़कर फेंक देता है। पुलिस से बचने के लिए वह नए-नए हथकंडे अपना रहा है, जिसके चलते उसे पकडऩा पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।
बिहार भी गया पुलिस दल
हत्याकांड के बाद आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर लग्जरी कार के साथ अपनी व मृतका शिल्पा की फोटो अपलोड की गई थी। इनमें एक कार का नंबर बीआर 01 ईक्यू 2498 व दूसरी कार का नंबर बीआर 01 एफयू 2498 था। दोनों कारें किसकी हैं, इसका पता लगाने व वाहन मालिक से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम को बिहार रवाना किया गया है, वहीं मुंबई व गुजरात में भी पुलिस टीमों को रवाना किया गया है।
शहर में भी आरोपी के ठिकाने की तलाश
जानकारी के अनुसार रिसॉर्ट में युवती की हत्या कर फरार हुए आरोपी अभिजीत पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें जुटी हैं। पुलिस टीम इस बात की जानकारी जुटा रही है कि वारदात के पहले आरोपी शहर में कहाँ-कहाँ ठिकाना बनाकर रहता था और उसकी किस-किस से जान-पहचान थी।
Created On :   12 Nov 2022 10:49 PM IST