महिला की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने की थी मारपीट

The accused who killed the woman arrested, the villagers beat her up
महिला की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने की थी मारपीट
- मामला पुलिस चौकी पोड़ी के ग्राम ददरी का महिला की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने की थी मारपीट



डिजिटल डेस्क सीधी। जिले के कुशमी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के ग्राम ददरी में गत गुरुवार को नग्न अवस्था में एक अचेत महिला मिली थी। परिजनों के द्वारा उपचार के लिए जनकपुर छत्तीसगढ़ ले जाते समय उक्त महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। महिला के परिजनों के द्वारा महिला के साथ गांव के लोगों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया था।
घटना के संबंध में परिजनों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सुखमंती सिंह पति नाहर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हरचोका थाना जनकपुर छत्तीसगढ़ का मानसिक संतुलन तकरीबन 15 दिन पूर्व से खराब था। इसलिए उक्त महिला अपने मायके ग्राम नागपोखर थाना कुशमी में रहती थी। बताया गया कि दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण उक्त महिला को घर वालों की निगरानी में बंदिशों के बीच रखा जाता था। लेकिन बीते 1 सितंबर को शाम तकरीबन 7 बजे घर लोग अपने काम में व्यस्त थे उसी समय मौका पाकर महिला घर से बाहर निकल गई, जब महिला परिजनों को घर में नहीं दिखाई दी तो आस पास खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। महिला के परिजनों ने बताया कि 2 सितंबर को सुबह तकरीबन 8 बजे गांव के ही रामबदन पठारी घर आकर बताया कि सुखमंती हमारे घर पास है उसे चलकर ले आओ किन्तु जब हम लोग पहुंचे तो महिला नग्न अवस्था में औंधे मुंह जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ी थी और पूरे पीठ में नीली स्याह, चोंट के निशान मौजूद थे सांसें चल रही थी। यह देख महिला को उपचार के लिए जनकपुर छत्तीसगढ़ लेकर जा रहे थे लेकिन महिला ने सुबह तकरीबन 11 बजे रास्ते में ही दम तोड दिया। परिजनों ने बताया कि महिला की मौत होने के बाद शव को रामबदन पठारी के घर के पास ले जाकर रख दिए और घटना की सूचना पुलिस चौकी पोड़ी में दी थी। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा वाहन से शव को पोंडी मर्चुरी में रखवाया गया था। जहां एक महिला चिकित्सक सहित तीन चिकित्सकों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया तदोपरांत परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। पोड़ी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की गई है। पीएम रिपोर्ट के आते ही कुसमी पुलिस के धारा 302 भादवि का मुकदमा कायम किया और अपराधी रामबदन सिंह पिता सोनसाय सिंह पठारी उम्र 51 वर्ष को कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस के द्वारा बताया गया कि घटना के दिन महिला रात्रि में रामबमन सिंह के घर गई थी और घर के परिजनों ने जब अचानक रात में महिला को देखा तो भूत प्रेत का जिक्र किया ऐसे में रामबदन सिंह भी घर की ओसारी में पहुंचकर देखा तो महिला नग्न अवस्था पर वहां खड़ी थी रात्रि में अंधेरा होने के कारण आरोपी के द्वारा महिला के ऊपर लाठी से वार किया गया जिससे महिला के पीठ पर काफी चोटें आई और उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी। पूरे मामले की गुथ्थी सुलझाने मे थाना प्रभारी कुसमी आरडी दिवेदी, एमएल रावत, भूपेश बघेल, रजनीश सिहं, शिवराम का कार्य सराहनीय रहा जिससे 302 के अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा गया एवं न्यायालय मे पेश किया जायेगा।

Created On :   5 Sept 2021 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story