- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 'बॉक्साइट किंग' पर IT का शिकंजा,...
'बॉक्साइट किंग' पर IT का शिकंजा, करोड़ों की कर चोरी का आरोप

By - Bhaskar Hindi |22 Aug 2017 1:46 AM IST
'बॉक्साइट किंग' पर IT का शिकंजा, करोड़ों की कर चोरी का आरोप
डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर के बॉक्साइट किंग कहे जाने वाले खनन कारोबारी और बिल्डर पवन मित्तल पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है। जबलपुर और कटनी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। पवन मित्तल लंबे समय से खनन कारोबार से जुड़े है।
गौरतलब है कि खनन कारोबारी पवन मित्तल के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी। इसी शिकायत के बाद आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। 15 सदस्यीय टीम ने उनके आवास और ऑफिस पर दबिश दी। टीम कारोबार से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। कार्रवाई में बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल आय़कर विभाग की टीम किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बच रही है।

1/TOTAL_COUNTNULL

2/TOTAL_COUNTNULL

3/TOTAL_COUNTNULL
Created On :   21 Aug 2017 2:34 PM IST
Next Story