- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहल - 24 घंटे में सौ से अधिक...
पहल - 24 घंटे में सौ से अधिक आयुष्मान कार्डधारी मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती -नि:शुल्क उपचार दिलाने प्रशासन ने कसी कमर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारी कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार दिलाने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशों पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बुधवार शाम भँवरताल क्षेत्र स्थित मार्बल सिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने अस्पताल में भर्ती आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें बेहतर उपचार देने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि पिछले 24 घण्टे के दौरान सौ से अधिक आयुष्मान कार्डधारियों को कोरोना के नि:शुल्क उपचार के लिये शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पिछले दो-तीन दिनों में करीब बीस निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है।
Created On :   13 May 2021 5:21 PM IST