बंद रहेगा नौका विहार पर मिल सकेगा क्रूज में सफर का रोमांच

The adventure of travel in cruise will be available on boating will be closed
बंद रहेगा नौका विहार पर मिल सकेगा क्रूज में सफर का रोमांच
बंद रहेगा नौका विहार पर मिल सकेगा क्रूज में सफर का रोमांच

आज से 15 अक्टूबर तक फील्ड टूरिज्म पर रहेगा ब्रेक जबलपुर रीजन के सभी नेशनल पार्क रहेंगे बंद
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
आज से 15 अक्टूबर तक फील्ड टूरिज्म (भ्रमण) की गतिविधियों पर ब्रेक लग जाएगा। एमपी टूरिज्म के साथ नगर निगम और नगर परिषदों के अधिकृत क्षेत्रों में भी यह नियम आधिकारिक रूप से लागू रहेगा। जबलपुर रीजन के सभी नेशनल पार्क 1 जुलाई से बंद हो रहे हैं, इसके अलावा भेड़ाघाट में नौका विहार कोरोना संकट के चलते पहले से ही बंद है, लेकिन अब अधिकृत रूप से भी इस पर पाबंदी रहेगी। बरगी डैम में चलने वाली छोटी मोटर बोट और वॉटर स्पोर्टिंग से जुड़ी सभी गतिविधियाँ बंद रहेंगी, पर्यटक सिर्फ क्रूज में वोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। हालाँकि इसमें भी मौसम की निर्भरता का नियम लागू रहेगा। ब्रेक टाइम में पर्यटकों के लिए एमपीटी की होटलों में ठहरने और खान-पान के साथ अन्य सभी चीजें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चालू रहेंगी। 
उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र के दौरान हर साल 15 जून से 15 अक्टूबर तक फील्ड टूरिज्म व पर्यटन से जुड़ी सभी गतिविधियाँ बंद हो जाती हैं। कोरोना संकट के चलते मार्च 2020 से दूसरे सेक्टरों की तरह पर्यटन का क्षेत्र भी लगभग बंद ही रहा है। अनलॉक वन के बाद करीब दो महीने गतिविधियाँ शुरू हुई थीं। लेकिन मार्च 2021 में एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर के साथ सबकुछ बंद कर दिया गया था। हाल ही में अनलॉक-टू के बाद सैलानियों के लिए पर्यटन स्थलों को खोला गया था। जिसमें कान्हा, बाँधवगढ़, पेंच, पन्ना जैसे नेशनल पार्कों में इस बार 30 जून तक की समय सीमा बढ़ा दी गई थी। 
ट्टमानूसन सत्र में हर वर्ष 15 जून से 15 अक्टूबर के बीच फील्ड टूरिज्म से जुड़ी सभी गतिविधियाँ बंद रहती हैं, इस वर्ष नेशनल पार्कों में 30 जून की समय सीमा तय की गई थी। लेकिन एक जुलाई से सभी स्पॉटों पर गतिविधियाँ बंद कर दी जाएँगी। बरगी डैम में सैलानियों के लिए क्रूज छोड़कर सभी तरह की बोटिंग और स्पोर्टिंग प्रतिबंधित रहेगा। 
-एसपी सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी एमपीटी
 

Created On :   1 July 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story