- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्पीड अधिक देख दी नसीहत,ब्रीथ...
स्पीड अधिक देख दी नसीहत,ब्रीथ एनालाईजर से की जांच
जबलपुर। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहरभर में चैकिंग प्वाइंट लगाकर वाहन चालकों को कड़े निर्देश भी जारी किए। इस दौरान जहां तेज स्पीड और तीन लोगों को बाईक में ले जाने वाले युवकों को उचित समझाईश दी गई तो वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाईजर से जांच भी की गई।
पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम से ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा विशेष सर्तकता बरतते हुए फिक्स पीकेट्स (बैरिकेट्स एवं स्टापर के साथ) लगाए गए। इस दौरान शराब पीकर दोपहिया एवं चार-पहिया वाहन चलाने वाले संदेही लोगों की ब्रीथ एनालाईजर से जांच की गई। इसके अलावा अधिक स्पीड वाले वाहन चालकों को भी ऐसा नहीं करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा गया। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा चिन्हित स्थानों पर सादी वर्दी में भी जवानों को तैनात कर उत्पात मचाने वाले युवकों पर भी नजर रखी गई। नए साल का जश्न मनाने के लिए कहीं पर भी अवैध रूप से शराब का परिवहन नहीं हो सके। इसके लिए भी मुख्य-मुख्य तिराहों व चौराहों पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों को रोककर पूछताछ एवं गाडिय़ों पड़ताल की गई।
Created On :   31 Dec 2022 11:07 PM IST