सुबह भाजपा नेता पर लगा दो लाख ऐंठने का आरोप शाम को बदल गई कहानी, संगठन ने शुरू की पड़ताल

The allegation of two lakh people being accused of BJP leader in the morning changed the story in the evening
सुबह भाजपा नेता पर लगा दो लाख ऐंठने का आरोप शाम को बदल गई कहानी, संगठन ने शुरू की पड़ताल
सुबह भाजपा नेता पर लगा दो लाख ऐंठने का आरोप शाम को बदल गई कहानी, संगठन ने शुरू की पड़ताल

एनएसए के तहत जेल गए आरोपियों के पिता के आरोप से मची सियासी खलबली
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मिलावटखोरी के आरोप में एनएसए के तहत जेल गए चना-मूँगफली फैक्ट्री के संचालक भाइयों के पिता आदर्श नगर निवासी लालचंद दासानी ने मंगलवार की सुबह शहर के युवा भाजपा नेता के खिलाफ दो लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया। यह शिकायत वायरल होते ही शहर में सियासी खलबली मच गई, लेकिन शाम को कहानी बदल गई। शिकायतकर्ता ने ही इस बात की सफाई दी कि दो लाख रुपए लेकर एनएसए का मामला खत्म कराने का दावा करने वाला सोनू बचवानी भाजपा नेता नहीं, बल्कि उनकी फर्म के समीप रहने वाला ही एक अन्य व्यापारी है। उसका नाम भी सोनू बचवानी है। लालचंद की शिकायत के अनुसार उनके बेटे अशोक कुमार और अजीत कुमार के नाम से संचालित चना-मूँगफली की फैक्ट्री में खाद्य विभाग ने छापा मारा था। मिलावट की जाँच रिपोर्ट आने के बाद अशोक व अजीत कुमार को एनएसए के तहत जेल भेज दिया गया था। सोनू ने प्रदेश के गृहमंत्री के साथ अपने मधुर संबंध होने का दावा करते हुए उनके बेटों का एनएसए खत्म कराने के नाम पर 2 लाख रुपए ले लिए, लेकिन उनके बेटों का एनएसए खत्म नहीं हुआ। वहीं सोनू बचवानी का कहना है कि लालचंद दासानी नाम के जिन व्यापारी ने शिकायत दी है, उनसे मेरा कभी भी संबंध या संपर्क नहीं है। जिस सोनू बचवानी के नाम से उन्होंने शिकायत दी है वह कोई दूसरा है। 
इनका कहना है
एक व्यापारी ने सोनू बचवानी के खिलाफ शिकायत दी है, मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। सोनू को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण माँगा जाएगा। 
-जीएस ठाकुर, भाजपा नगर अध्यक्ष 
 

Created On :   10 Feb 2021 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story