ओडीएफ++ सर्वे टीम के आने की आहट मगर पहले जैसी तैयारियाँ नजर नहीं आईं

The arrival of the ODF ++ survey team, but the preparations were not seen as before
ओडीएफ++ सर्वे टीम के आने की आहट मगर पहले जैसी तैयारियाँ नजर नहीं आईं
ओडीएफ++ सर्वे टीम के आने की आहट मगर पहले जैसी तैयारियाँ नजर नहीं आईं

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  स्वच्छ सर्वेक्षण 2020-21 में पहली सर्वे टीम आने की आहट शुरू हो चुकी है। यह टीम ओडीएफ प्लस प्लस का सर्वे करेगी। हालाँकि एक दिन पहले ही निगम अधिकारियों के बीच इस बात की चर्चा थी कि टीम आ चुकी है और सर्वे शुरू हो गया है, किन्तु बाद में साफ हुआ कि टीम अभी नहीं आई है। हालाँकि इस बार टीम के आने और जाने की जानकारी शायद ही मिल पाए क्योंक इसके मानक बदल चुके हैं। पहले टीम के सदस्य नगर निगम कमिश्नर को अपने आने की सूचना दे देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा वे चुपचाप सर्वे करके वापस चले जाएँगे। निगम को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा पिछले साल भी मिल गया था, लेकिन इस बार निगम की तैयारी नजर नहीं आ रही है। कहीं ऐसा न हो कि पिछले साल स्टार रेटिंग ने हमारा खेल बिगाड़ा और इस बार ओडीएफ प्लस प्लस भारी न पड़ जाए। विगत दिवस मुख्यमंत्री ने शहर को बैस्ट सिटीजन फीडबैक का केन्द्र सरकार द्वारा घोषित पुरस्कार प्रदान करते हुए यह कामना की थी कि शहर अब इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेगा और देश में प्रदेश का नाम रौशन होगा, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियाँ देखकर ऐसा नहीं लगता कि शहर कोई विशेष कमाल करने वाला है।
 

Created On :   8 Dec 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story