शुभ विवाह का मुहूर्त आया, लेकिन हर मंडप पर कोविड का साया

The auspicious day of marriage, but Kovid is overshadowed by every pavilion
शुभ विवाह का मुहूर्त आया, लेकिन हर मंडप पर कोविड का साया
शुभ विवाह का मुहूर्त आया, लेकिन हर मंडप पर कोविड का साया

अधिकांश तारीखों पर लग्न कैंसल, मैरिज हॉल, बैण्ड, कैटर्स के ऑर्डर भी रद््द, प्रोटोकॉल में होने वाली शादियों की संख्या न के बराबर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शुभ विवाह.. और कोविड-19 यकीन मानिए यह वैसा ही गठजोड़ है, जैसा किसी कुंडली मिलान में शनि की महादशा। शादियाँ जो तय हो चुकी थीं, जिनके लिए मैरिज हॉल बुक करा लिए गए, कैटर्स, मेहमानों की लिस्ट, लाइटिंग वगैरह..वगैरह, अब इस तरह के पूरे इंतजाम कैंसल कर दिए गए हैं। 22 अप्रैल से शादियों का मुहूर्त तो बन रहा है, लेकिन संक्रमण की दशा ग्रहों पर भारी पड़ रही है। कुल मिलाकर गुण, नक्षत्र, लग्न, सब कुछ मेल खाने के बाद विवाह का बंधन बँध पाना मुमकिन नहीं है। संक्रमण की रफ्तार के आगे सब कुछ थम सा गया है, शादियों में गूँजने वाली शहनाइयाँ और बैण्ड का धमाल भी उन्हीं में शामिल है। हालाँकि लॉकडाउन 22 अप्रैल तक ही रखा गया है, लेकिन वर-वधू पक्ष के लोग किसी तरह का जोखिम लेना नहीं चाहते। दूसरी तरफ लॉकडाउन बढऩे की स्थिति भी बन सकती है लिहाजा, कोई कशमकश की स्थिति में रहना नहीं चाहता। हालात ये हैं कि इस बार गायत्री मंदिरों में शादियों के लिए एक भी बुकिंग नहीं है। 
 * 80 प्रश. बुकिग कम जानकारों का कहना है कि करीब 80  फीसदी मैरिज हॉल की बुकिंग वैसे ही घट चुकी है। समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या सीमित होने की वजह से भी काफी फर्क पड़ा है। 
विवाह के शुभ मुहूर्त
*अप्रैल में 22 तारीख से लेकर 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 को शुभ मुहूर्त रहेंगे।
*मई में 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30 को मुहूर्त रहेंगे।
*जून में 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, 24 को शुभ मुहूर्त रहेंगे।
*जुलाई में 1, 2, 7, 13, 15 को शादी  के शुभ मुहूर्त रहेंगे। 
इनकी रोजी-रोटी संकट में
यह दूसरा मौका है जब महामारी की वजह से शादियाँ  और उससे जुड़े लोगों का रोजगार संकट में है। पिछली बार शादियों में किसी तरह की धूमधाम नहीं हुई थी। इस बार भी टेंट, बैण्ड, डीजे, फोटोग्राफर तथा शादी संबंधी सामग्री के व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों का नुकसान हो रहा है। 
 

Created On :   22 April 2021 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story