- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फर्जी फर्मों के नाम पर खोले गए बैंक...
फर्जी फर्मों के नाम पर खोले गए बैंक खातों से सटोरिए सनपाल तक पहुँचती थी सट्टे की रकम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। दुबई में बैठकर ओपन वेब एक्सचेंज के माध्यम से क्रिकेट की ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले सटोरिए सतीश सनपाल ने अपने परिचितों के नाम पर फर्जी फर्में बनाकर 32 बैंक खाते खोल रखे थे। इन्हीं खातों से सट्टेबाजी के लेन-देन की रकम सतीश तक पहुँचती थी। क्राइम ब्रांच द्वारा की गई जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है, िजसके बाद पुलिस ने सभी बैंक खातों में जमा 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार 384 रुपए सीज्ड करा दिए हैं। सटोरियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, िजसको लेकर सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है िक 23 अप्रैल को होमसाइंस कॉलेज के समीप एक मकान में पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी के अड्डे पर छापा मारकर फूटाताल िनवासी दीपक पटेल व सुनील ठाकुर को दबोचा था। दीपक और सुनील ने अपने साथी फूटाताल िनवासी आजम खान और अंधेरदेव िनवासी िनक्की जैन के संरक्षण में सट्टा खिलाने की बात कबूली थी। पुलिस ने दीपक, सुनील के साथ आजम और निक्की जैन के िखलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी। जाँच में पुलिस को पता चला था आजम सतीश के साथ दुबई में रहकर सट्टेबाजी का अड्डा संचालित कर रहा था। इसी मामले की जाँच करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने 19 मई को राइट टाउन स्थित आरके टॉवर स्थित सतीश के ऑफिस में दबिश दी थी, जहाँ मौके पर िमले मनोज सनपाल और दीपक रजक ने पूछताछ में बताया था िक अमित शर्मा उर्फ पंडित व िववेक पांडे, आजम व सतीश सनपाल की सट्टेबाजी की वसूली करके ऑफिस में रखे लॉकर के अंदर पैसा रखते हैं। पुलिस ने लॉकर से 21 लाख 55 हजार रुपए व अन्य दस्तावेज जब्त किए थे। इन्हीं दस्तावेजों में सतीश द्वारा परिचितों के नाम पर बनाई गईं फर्जी फर्मंे बनाकर 32 बैंक खातों की जानकारी लगी थी।
हर खाते में रोज जमा होती थी सट्टे की रकम
एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार सनपाल ने एक्सिस बैंक, यश बैंक, आईसीआईसीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिन्द्रा बैंक में अपने परिचितों के नाम पर बनाई फर्जी फर्मों के लिए 32 बैंक खाते खोले थे। बैंकों से जब जानकारी ली गई तो पता चला िक सतीश के गुर्गे हर दिन सभी खातों में पैसा जमा कराते थे। लिहाजा पुलिस के प्रतिवेदन पर सभी बैंकों ने जाँच पूरी होने तक खातों में जमा 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा की रकम को सीज्ड कर दिया है।
सटोरिए लौटे शहर, जल्द होंगी कई गिरफ्तारियाँ
पुलिस सूत्रों के अनुसार आईपीएल टूर्नामेंट खत्म होने के बाद शहर से बाहर रहकर सट्टा ऑपरेटर करने वाले कई बड़े सटोरिए वापस लौट आए हैं। जल्द ही पुलिस इनकी िगरफ्तारियाँ करके चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है।
खत्री ब्रदर्स के अवैध निर्माणों की जाँच शुरू
ओमती और कोतवाली थानों में सट्टेबाजी के अड्डे संचालित करने वाले सनपाल के करीबी दिलीप खत्री व उसके भाई संजय-विवेक सट्टे की वसूली के लिए मकान और चावला रेस्टॉरेंट की जबरन रजिस्ट्री कराने मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने सतीश की तरह खत्री ब्रदर्स की भी सम्पत्तियों की जानकारियाँ जुटाई हैं, िजनमें से कुछ प्रॉपर्टी में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने की जानकारी पुलिस को मिली है, लिहाजा पुलिस सनपाल के आदर्श नगर स्थित बंगले की तरह खत्री ब्रदर्स द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
Created On :   1 Jun 2022 11:46 PM IST