- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बाइक को ठोकर मार कर कार से टकराया...
बाइक को ठोकर मार कर कार से टकराया और फिर सैलून में घुस गया बेकाबू ट्रक- 2 की मौत, 6 गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के अमदरा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे नंबर-30 में कटनी से मैहर की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक नंबर एमपी- 9एचएच-0816 ने पहले रैगवां के पास एक बाइक को जोरदार ठोकर मारी और फिर भागने की कोशिश में उसकी घुनवारा के पास एक कार से टक्कर हो गई। ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और ट्रक सीधे सैलून की एक दुकान में घुस गया। इस सड़क हादसे में जहां 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 6 गंभीर रुप से घायल हो गए।
युवक की मौके पर ही मृत्यु
अमदरा पुलिस ने बताया कि सोमवार को दोपहर 2 बजे नेशनल हाइवे में रैगांव के पास बेलगाम ट्रक की ठोकर लगने से बाइक में सवार 25 वर्षीय ऋषि उर्फ राजकुमार पटेल पुत्र दिनेश पटेल बाइक से उछल कर दूर जा गिरा। वो अमदरा की तरफ जा रहा था। ठोकर इतनी तेज थी कि ऋषि की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
महिला की रास्ते में टूटी सांस
भागने की कोशिश में यही ट्रक लगभग डेढ़ किलोमीटर के फासले पर घुनवारा के करीब एक कार से जा भिड़ा। पुलिस ने बताया कि कार में सवार मैहर निवासी हंशमुखी सिन्हा की जहां इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में मृत्यु हो गई, वहीं कार ड्राइवर राहुल पटेल पुत्र रामप्रकाश के अलावा सुनीता सिन्हा और उनके पति अनंत सिन्हा पुत्र जीपी सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए । उधर, ड्राइवर का संतुलन बिगडऩे के कारण ट्रक एक सैलून में भी जा घुसा। सैलून जहां मलबे में तब्दील हो गया। वहीं सैलून का संचालक शिवकरण सेन पुत्र लक्ष्मण 18 वर्ष, ग्राहक विकास साहू पुत्र विश्राम 36 वर्ष दोनों निवासी घुनवारा एवं आकाश रावत पुत्र इंद्र प्रसाद 24 वर्ष निवासी हरदुआ भी गंभीर रुप से घायल हो गए। ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।
Created On :   12 Nov 2019 1:34 PM IST