- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार में फँसकर बाइक आधा किलोमीटर तक...
कार में फँसकर बाइक आधा किलोमीटर तक घिसटती गई

सदर, शिवाजी मैदान के पास हुआ हादसा बाइक सवार बाल-बाल बचे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । केंट थाना क्षेत्र में रविवार की शाम साढ़े 7 बजे के करीब बाजार से लौट रहे बाइक सवार युवकों की बाइक को कार चालक ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने से बाइक चालक गिर गए और उनकी बाइक कार में फँसकर सड़क पर घिसटती चली गई। करीब आधा किलोमीटर तक बाइक घिसटती रही। इस बीच कार सवार को लोगों ने रोक लिया। उधर हादसे के बाद थाने पहुँचे दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता होने मामला दर्ज नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार करमेता निवासी शुभम सोनी अपने साथी पंकज विश्वकर्मा के साथ बाइक से सदर बाजार कपड़े खरीदने के लिए पहुँचा था। बाजार से लौटते समय शिवाजी मैदान के पास कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 3680 के चालक की लापरवाही से बाइक में टक्कर लग गई। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक वहीं गिर गए और बाइक कार में फँस गई।
हादसे के बाद कार चालक ने मौके से भागने की कोशिश की और बाइक करीब आधा किलोमीटर तक घिसटती चली गई। लोगों ने बमुश्किल कार को रोका, इस बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गई थी। पुलिस घटनास्थल से बाइक सवार युवकों व कार चालक को लेकर थाने पहुँची, वहाँ पर दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया।
इनका कहना है
शिवाजी मैदान के पास कार व बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों पक्ष थाने पहुँचे थे। थाने में आपसी बातचीत के बाद बाइक सवारों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और कार चालक से समझौता कर वापस लौट गए।
विजय तिवारी, टीआई, केंट
Created On :   10 Feb 2020 1:44 PM IST