- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अस्पताल से लौट रहे युवक को बाइक...
अस्पताल से लौट रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मारी, मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र में ग्राम नांदग्राम के पास बीती रात सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहे एक 45 वर्षीय व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के लिए पहले सिहोरा अस्पताल फिर वहाँ से जबलपुर रेफर किया गया जहाँ इलाज के पहले ही उसकी मौत हो गयी। जाँच में पता चला कि मृतक अपने किसी रिश्तेदार को देखने तलाड़ अस्पताल गया था वहाँ से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी बाइक चालक की तलाश में जुटी है। गुरुवार की सुबह ग्राम हरदुआ बंधा निवासी मनीष उपाध्याय ने थाने में सूचना देकर बताया कि बीती रात वह गाँव के राम मनोहर यादव के साथ बाइक से अपने परिचित वीरेंद्र पटैल की पत्नी को देखने के लिए तलाड़ अस्पताल जा रहे थे। नांदग्राम मरघटाई के पास पहुँचने पर अस्पताल से पैदल लौटते हुए वीरेंद्र पटैल और जगदीश उर्फ छोटेलाल पटैल मिले। सभी लोग सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएन 3118 के चालक ने लापरवाही पूर्वक राम मनोहर व वीरेंद्र को धक्का मारा और फिर जगदीश उर्फ छोटेलाल पटैल को टक्कर मार दी। जगदीश के सिर व पैर में गंभीर चोट आई और उन्हें सिहोरा से जबलपुर लाया जा रहा था, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी।
Created On :   4 Jun 2021 3:12 PM IST