बीमार माँ को इलााज के लिए ले जा रहे बाइक सवार को कार चालक ने मारी टक्कर , दोनों घायल

पुलिस कर्मी ने कार चालक को भागने दिया - घायल युवक का आरोप बीमार माँ को इलााज के लिए ले जा रहे बाइक सवार को कार चालक ने मारी टक्कर , दोनों घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थानांतर्गत भानतलैया के पास आज अपरांह एक कार चालक ने बाइक सवार माँ बेटे को टक्कर मार दी जिससे दोनों ही लोगों को चोटें पहुंची हैं । घायल सवार मुकेश अहिरवार अपनी बीमार मा शांतिबाईं को इलाज के लिए ले जा रहा था । दोनों घायलों को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है । मामले में घायल युवक और उसके परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि घटना स्थल पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा जानबूझकर कार चालक को घटना स्थल से भगा दिया । परिजनों ने कार चालक के साथ ही कथित दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है ।
 

Created On :   8 Sept 2021 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story