सौ से डेढ़ सौ रुपए से ज्यादा नहीं आता था बिल, अब भेज दिया 2 हजार का 

The bill did not come more than one hundred to one and a half hundred rupees, now sent 2 thousand
सौ से डेढ़ सौ रुपए से ज्यादा नहीं आता था बिल, अब भेज दिया 2 हजार का 
सौ से डेढ़ सौ रुपए से ज्यादा नहीं आता था बिल, अब भेज दिया 2 हजार का 

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। कोरोना संक्रमण हर वर्ग के लिए मुसीबत और परेशानी वाला साबित हो रहा है, मगर बिजली कंपनी इसमें भी लाभ कमाने से बाज नहीं आ रही है। अब बिना रीडिंग किए उपभोक्ताओं को जो मन में आया उतनी राशि का बिल भेजा जा रहा है। कुछ उपभोक्ता तो ऐसे हैं जिनका पिछले कई माह से सौ से डेढ़ सौ रुपए का ही बिल आ रहा था, अब इस माह सीधे दो से ढाई हजार रुपए का बिल थमा दिया गया है। उपभोक्ताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इतनी अधिक राशि का बिल कैसे आ गया है। उपभोक्ता बिजली अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं और अधिकारी उन्हें ये आश्वासन दे रहे हैं कि वे रीडिंग की फोटो ले आएँ तो उन्हें वास्तविक खपत का बिल मिल जाएगा।
हर बार उपभोक्ताओं की फजीहत
आम लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है कि बिजली कंपनी हर मामले में जनता को ही क्यों परेशान करती है। जरा सी हवा चलती है तो विद्युत सप्लाई बंद हो जाती है और कई बार तो रात अँधेरे में काटने की नौबत आ जाती है। लेकिन बिजली बिल के मामले में देखने में आ रहा है कि एक तरफ तो बिजली कंपनी ने रीडिंग के लिए निजी कंपनी को ठेका दिया है इसके बाद भी उपभोक्ताओं से रीडिंग माँगी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ  पिछले माह रीडिंग नहीं होने के बाद भी बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को बिल जारी किए गए हैं जो मनमाने तरीके से जारी कर दिए गए हैं, जिससे लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि अधिकारियों द्वारा किस आधार पर यूनिट की गणना की गई है और बिल जारी किए हैं।
 

Created On :   3 Jun 2021 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story