- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पैर फिसलने या नाले में गिरने की वजह...
पैर फिसलने या नाले में गिरने की वजह से भी युवक की मौत
By - Bhaskar Hindi |11 Aug 2021 9:58 AM IST
विजय विजय नगर मैं नाले में पड़ी मिनी युवक की लाश - क्षेत्र में सनसनी पैर फिसलने या नाले में गिरने की वजह से भी युवक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजयनगर नचिकेता स्कूल के पीछे गल्र्स हॉस्टल के पास नाले में बुधवार को एक युवक का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय जनों की सूचना पर विजय नगर थाने की टीम मौके पर पहुंच गई है। शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक कौन है कहां का है? इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि मामला हत्या का भी हो सकता है। हालांकि इस बात की संभावनाएं भी जाहिर की जा रही हैं कि पैर फिसलने या नाले में गिरने की वजह से भी युवक की मौत हो सकती है। फिलहाल शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की जांच और विवेचना में ही वास्तविकता का खुलासा हो सकेगा।
Created On :   11 Aug 2021 3:27 PM IST
Tags
Next Story