पैर फिसलने या नाले में गिरने की वजह से भी युवक की मौत

The body of a mini youth lying in the drain in Vijay Vijay Nagar - Sensation in the area
पैर फिसलने या नाले में गिरने की वजह से भी युवक की मौत
विजय विजय नगर मैं नाले में पड़ी मिनी युवक की लाश -  क्षेत्र में सनसनी पैर फिसलने या नाले में गिरने की वजह से भी युवक की मौत

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजयनगर नचिकेता स्कूल के पीछे गल्र्स हॉस्टल के पास नाले में बुधवार को एक युवक का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय जनों की सूचना पर विजय नगर थाने की टीम मौके पर पहुंच गई है। शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक कौन है कहां का है? इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि मामला हत्या का भी हो सकता है। हालांकि इस बात की संभावनाएं भी जाहिर की जा रही हैं कि पैर फिसलने या नाले में गिरने की वजह से भी युवक की मौत हो सकती है। फिलहाल शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की जांच और विवेचना में ही वास्तविकता का खुलासा हो सकेगा।
 

Created On :   11 Aug 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story