नहर में मिली लापता युवक की लाश - 14 मार्च को घर से निकला था सूरज, परिजनों को संदेह 

The body of a missing youth found in the canal - the sun came out of the house on 14 March
नहर में मिली लापता युवक की लाश - 14 मार्च को घर से निकला था सूरज, परिजनों को संदेह 
नहर में मिली लापता युवक की लाश - 14 मार्च को घर से निकला था सूरज, परिजनों को संदेह 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पथरौरा में रहने वाले दो दिन से लापता  23 वर्षीय युवक की लाश सुबह रिठौरी के पास नहर से बरामद की गयी है। नहर से लाश बरामद होने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकलवाकर उसकी पहचान कराते हुए प्रकरण को जाँच में लिया है। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुँचे मृतक के परिजनों ने शव देखकर मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। खमरिया पुलिस के अनुसार सुबह ग्राम रिठौरी से निकली नहर में एक युवक की लाश बरामद की गयी है। मृतक की पहचान सूरज दुबे के रूप में की गयी है। मृतक शादी पार्टी आदि आयोजनों में खाना बनाने का काम करता था। वह 14 मार्च को घर से निकला था और उसके बाद वापस घर नहीं लौटा था। मृतक के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने दो दिन पहले थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार सुबह उसकी लाश नहर से बरामद की गयी है। 
परिजनों ने जताई आशंका - मृतक का शव देखकर परिजनों ने उसकी हत्या की जाने की आशंका जताई है। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतक शराब का सेवन करता था जिससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि वह नशे की हालत में नहर में गिरा होगा। 
इनका कहना है
रिठौरी के पास नहर में एक युवक की लाश मिली है। उसकी पहचान स्थापित कराए जाने के बाद मौत के कारणों का पता लगाने  शव को पीएम के लिए भेजा गया है। - निरूपा पांडे, टीआई 
 

Created On :   18 March 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story