नवजात का शव जबड़े में लेकर घूम रहा था अवारा कुत्ता, 3 दिन पहले हुआ था जन्म

The body of a newborn was moving around in the jaw of street Dog
नवजात का शव जबड़े में लेकर घूम रहा था अवारा कुत्ता, 3 दिन पहले हुआ था जन्म
नवजात का शव जबड़े में लेकर घूम रहा था अवारा कुत्ता, 3 दिन पहले हुआ था जन्म

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खेरमाई रोड में सोमवार सुबह तब लोगों का कलेजा कांप उठा, जब अवारा कुत्ते को नवजात बच्ची का शव जबड़े में दबाकर दौड़ते देखा। इस दौरान कुछ लोगों ने पत्थर मारकर शव को कुत्ते से छुड़ा लिया और थाने में सूचना दे दी, तब मौके पर पहुंची सब इंस्पेक्टर प्रीति पालेवार और एएसआई आरडी सिंह ने स्थानीय रहवासियों से पूछतांछ के बाद पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया। प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ है कि बच्ची का जन्म 2-3 तीन दिन पूर्व हुआ था। उसके गले में हरे रंग का कपड़ा बंधा हुआ था। अवारा कुत्ता खेरमाई मंदिर के पीछे से शव लेकर आया और फूलचन्द के बाड़े में छोडकऱ भाग निकला था। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
पति-पत्नी ने पिया जहर, हालत गंभीर-  बीमार बेटी का उपचार कराने सतना आए युवा दम्पति ने सोमवार दोपहर को कीटनाशक पी लिया जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई, जिनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि आत्महत्या की कोशिश का कारण अब भी अज्ञात बना हुआ है। कोलगवां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिरला सीमेंट में ठेका श्रमिक दिलराज कुशवाहा निवासी ग्राम महुला थाना जैतवारा हाल भल्ला डेयरी फार्म नई बस्ती का पुत्र  प्रदीप कुशवाहा 26 वर्ष और बहू संगीता 25 वर्ष के साथ 4 दिन पूर्व बेटी स्नेहा एक वर्ष का इलाज कराने यहां आए थे। दोनों लोग दिलराज के घर पर ही रूके हुए थे, सोमवार सुबह युवक ने घर जाने की चर्चा की तो पिता ने कुछ दिन और रूकने के लिए कह दिया। दोपहर करीब 1 बजे वह फैक्ट्री रवाना हो गया पर जैसे ही मेन गेट पर पहुंचा, तभी पड़ोसी ने फोन कर बताया कि बेटे-बहू ने जहर निगल लिया है। यह सुनते ही दिलराज ऊल्टे पांव लौट पड़ा और घर पहुंचकर ऑटो से दोनों को अस्पताल ले आया जहां डा. अभिनव चौरसिया ने परीक्षण कर भर्ती कर लिया। बताया गया है कि दम्पति ने फसल में डालने वाला कीटनाशक पी लिया था। इस घटना की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है। युवक का पिता भी हैरान है कि जब वह फैक्ट्री के लिए निकला था तो सब ठीक था, फिर अचानक क्या हो गया कि आत्महत्या  की कोशिश कर डाली। पुलिस को अब दोनों के होश में आने का इंतजार है  ताकि सच्चाई बाहर आ सके।

 

Created On :   13 March 2018 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story