- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शव को निजी अस्पताल ने बनाया बंधक
शव को निजी अस्पताल ने बनाया बंधक
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा सतना निवासी एक मरीज के शव को बंधक बना लिया गया था। मामले की शिकायत केयर बाय कलेक्टर के व्हाट्सअप नम्बर 7587970500 पर की गई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कार्रवाई करने कहा जिसके बाद टीम ने परिजनों को शव दिलाया, साथ ही अस्पताल की बकाया राशि भी माफ कराई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पतालों पर निगरानी रखने नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. विभोर हजारी के अनुसार सतना निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल चौधरी को उपचार के लिये परिजनों द्वारा माढ़ोताल स्थित संस्कारधानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की सुबह उपचार के दौरान कार्डियक अरेस्ट से इस मरीज की मृत्यु हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के परिजनों को शव सौंपने से यह कहते हुये इनकार कर दिया गया कि बकाया राशि जमा करने तक उन्हें इसे नहीं सौंपा जायेगा। मरीज के परिजनों द्वारा की गई िशकायत के बाद डॉ. हजारी ने संस्कारधानी अस्पताल के प्रबंधन से बात की और कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं मरीज की मृत्यु के बाद भी अस्पताल द्वारा 68 हजार रुपये का बिल परिजनों को थमा दिया गया था। अस्पताल प्रबंधन से इस पूरी राशि को भी माफ कराया गया और शव को सतना के लिये रवाना कराया गया।
Created On :   12 Sept 2021 9:41 PM IST