- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घर के सामने खेल रहा बालक रोड रोलर...
घर के सामने खेल रहा बालक रोड रोलर की चपेट में आया - मौत
By - Bhaskar Hindi |22 July 2021 9:04 AM IST
घर के सामने खेल रहा बालक रोड रोलर की चपेट में आया - मौत
डिजिटल डेस्क सतना। ताला थाना अंतर्गत मुकुंदपुर में रोड रोलर की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास आरसीसी सड़क के लिए रोड रोलर से समतलीकरण का काम चल रहा था। शाम तकरीबन 4 बजे रोलर अनिल नामदेव के घर के पास पहुंचा, तभी चबूतरे पर खेल रहा उसका बेटा आकाश 6 वर्ष नीचे गिर गया और पलक झपकते ही रोलर की चपेट में आ गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई, इस दौरान मौके पर मौजूद परिजन तुरंत वाहन की व्यवस्था कर बालक को गोविंदगढ़ अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया, मगर वहां पहुंचते ही उसकी सांसें थम गईं। मुकुंदपुर चौकी पुलिस ने रोड रोलर को जब्त कर लिया है।
Created On :   22 July 2021 2:34 PM IST
Tags
Next Story