- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मां के सामने बेटे को ट्रक ने कुचला...
मां के सामने बेटे को ट्रक ने कुचला - कर रहा था यूपीएससी की तैयारी

डिजिटल डेस्क सतना। ट्रक चालक को शार्टकट होनहार युवक की जिंदगी पर भारी पड़ा जो अपनी मां की आंखों के सामने ही मौत के मुंह में समा गया। यह दर्दनाक हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के भुजवा मोहल्ला में सामने आया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय विकास गुप्ता पुत्र कैलाश निवासी भाजीखेरा थाना सिंहपुर हाल पवई जिला पन्ना कुछ दिन पूर्व मां रेखा के साथ भुजवा मोहल्ला में रहने वाले मामा मनीष गुप्ता के घर आया था। सुबह करीब 5 बजे मां-बेटा टहलने निकल गए। एक घंटे बाद दोनों लोग वापस आ रहे थे तब मां आगे निकल गयी जबकि बेटा पीछे रह गया तभी बायपास की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच -0312 के चालक अमरीक सिंह बेदी की लापरवाही से युवक को ट्रक की टक्कर लगी जिससे वह सडक़ पर गिरा और पलक झपकते ही टायर सिर के ऊपर से गुजर गया। इस दौरान चीख सुनकर महिला पलटी तो बेटे की हालत देखकर बदहवाश हो गयी। मौक पर आस-पास के लोग जमा हो गए तो खबर लगते ही युवक के मामा-मामी भी आ गए। किसी ने डायल 100 पर सूचना दी तो कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गयी।
मां की हालत बिगड़ी, आक्रोशित भीड़ ने की तोडफ़ोड़
अपनी आंखों के सामने जवान बेटे की दर्दनाक मौत से रेखा गुप्ता बदहवास होकर रोने बिलवने लगीं। वहीं महिला की हालत देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित होकर ट्रक में तोडफ़ोड़ करने लगे। पत्थर मारकर शीशा चकना चूर कर दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भीड़ को शांत किया और लाश को अस्पताल भेजने के बाद ट्रक को थाने ले गए। चालक को भी पकड़ लिया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि ग्वालियर से कपड़े की गठान लादकर सतना आया था। उसे बाइपास रोड के पास माल खाली करना था। लिहाजा शहर से घुसकर गोदाम जा रहा था।
कर रहा था यूपीएससी की तैयारी
बताया गया है कि विकास का एक बड़ा भाई आकाश और छोटी बहन है। भोपाल से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसका सपना आईपीएस अधिकारी बनने का था लेकिन इस हादसे में एक मां ने बेटा और समाज से होनहार युवा को छीन लिया।
Created On :   2 April 2018 6:21 PM IST