दोस्तों के साथ घूमने गया बालक गौर नदी में बहा

खोजबीन और रेस्कयू में जुटी एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर, परिजनों की आँखें नम दोस्तों के साथ घूमने गया बालक गौर नदी में बहा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कजरवारा क्षेत्र में रहने वाला एक 11 वर्षीय बालक अपने हम उम्र तीन बालकों के साथ कटियाघाट घूमने गया था। वहाँ पर वह नदी में नहाते समय तेज बहाव में बह गया। बालक के वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पतासाजी की तब उन्हें बालक के नदी में बहने की जानकारी लगी। इस जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया गया। मंगलवार को पूरे दिन बालक की खोज की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। हादसे के बाद परिजनों की आँखों से आँसू नहीं रुक रहे हैं। वे भी अपने स्तर पर बालक की खोजबीन कर रहे हैं।
गोराबाजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कजरवारा निवासी अमरदीप सोनकर ने सोमवार की रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा 11 वर्षीय प्रवेश उर्फ छोटाबाबू सोनकर दोपहर में घर से निकला था जो कि वापस नहीं लौटा है। बालक की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी तो पता चला कि बालक प्रवेश अपने साथी कृष्णा यादव, मयंक और बाबी झारिया के साथ घूमने के लिए निकला था। पुलिस ने तीनों बालकों से पूछताछ की तो बालकों ने बताया कि कटियाघाट के पास प्रवेश नदी में नहाने के लिए उतरा था जो कि तेज बहाव में बह गया। उसको बहता देख तीनों डर के मारे वहाँ से भागकर अपने घर आ गए थे। बालकों से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह से एसडीआरएफ की मदद से बालक की खोजबीन शुरू कराई गई।
साथियों ने किया गुमराह
जानकारी के अनुसार पुलिस को जब पता चला कि प्रवेश अपने तीन साथियों के साथ गया था तो पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो उनका कहना था कि कटियाघाट के पास प्रवेश गुम हो गया था। उनकी बातों में संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ की जाने पर तीनों ने प्रवेश के नदी के तेज बहाव में बहने की बात कही।
जमा हुई ग्रामीणों की भीड़
बालक के नदी में बहने की जानकारी के बाद घटनास्थल के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उधर बालक को खोजने के लिए गोताखोरों व रेस्क्यू टीम की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। अँधेरा होने के बाद रेस्क्यू बंद किया गया। आज बुधवार की सुबह फिर से बालक की तलाश करने रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।

Created On :   27 Sept 2022 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story