- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जिसे नहर में तलाश रहे थे गोताखोर,...
जिसे नहर में तलाश रहे थे गोताखोर, वह बालक दस दिन बाद बेलहाई में जीवित मिला

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के सुहिला निवासी कृष्ण कुमार यादव पुत्र तेजभान यादव 11 वर्ष को पुलिस और एसडीईआरएफ के गोताखोर दस दिनों से बाणसागर की संयुक्त जलवाहिनी नहर में खोज रहे थे, जबकि वह घर से कई किलोमीटर दूर बेलहाई में जीवित और सुरक्षित था। रविवार सुबह जब तेजभान के मोबाइल पर अनजान नम्बर से फोन आया और दूसरी तरफ से बेटे की आवाज सुनाई दी तो वह एक पल के लिए यकीन नहीं कर पाया, मगर जल्दी ही मानना पड़ा कि कृष्ण कुमार सही सलामत है। उसने तुरंत ही पुलिस को खबर दी तो बालक को रविवार शाम को खोज निकाला गया।
मां की डांट से नाराज होकर निकल गया था घर से
वापस लौटने पर बालक ने पुलिस को बताया कि मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था और बस में बैठकर रीवा की तरफ चला गया। कई दिन तक इधर-उधर भटकने के बाद एक महिला के फोन से पिता को फोन किया और फिर वहां से भी आगे चला गया। इसी फोन को ट्रेस करते हुए पुलिस महिला तक पहुंची और फिर ग्रामीणों की मदद से बालक को दस्तयाब कर लिया।
दस दिन तक परेशान रही पुलिस
गौरतलब है कि 5 फरवरी की सुबह बालक के गायब हो जाने के बाद परिजनों ने मनकीसर से गुजरी संयुक्त जल वाहिनी नहर में उसके डूब जाने की आशंका जाहिर कर दी। तब पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्चिंग शुरू कराई और कलेक्टर से आग्रह कर नहर का पानी बंद कराया, जिसके कारण सतना समेत चार जिलों की बिजली आपूर्ति संकट में आ गई थी। पुलिस ने मनकीसर से लेकर सिलपरा और गोविन्दगढ़ तालाब तक मैराथन सर्चिंग कराई थी। पूरे अभियान की कमान मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी सम्हाल रहीं थीं।
Created On :   15 Feb 2021 6:47 PM IST