कट गई थी साँस नली,डॉक्टर्स ने अस्थाई नली लगाकर लौटाईं मासूम की साँसें

The breathing tube was cut, the doctors returned the innocents breath by putting a temporary tube
कट गई थी साँस नली,डॉक्टर्स ने अस्थाई नली लगाकर लौटाईं मासूम की साँसें
कट गई थी साँस नली,डॉक्टर्स ने अस्थाई नली लगाकर लौटाईं मासूम की साँसें

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में एक 4 साल की बच्ची की जान  अस्थाई साँस नली लगाकर बचाई गई। बच्ची अपने पिता द्वारा हँसिए से किए गए हमले में बुरी तरह घायल हो गई। बताया जाता है कि बच्ची का पिता मानसिक रूप से कमजोर है। जानकारी के अनुसार पाटा सिहोरा गाँव पिंडरई, मंडला निवासी चार साल की कुमकुम गुरुवार की रात करीब 12 बजे घर में सो रही थी, लेकिन वह अचानक चीखने चिल्लाने लगी जिससे घर में सो रहे अन्य सदस्यों की आँख खुल गई, तो पिता रक्तरंजित हँसिया लिए कुमकुम के पास खड़ा मिला। जिस बिस्तर पर कुमकुम सो रही थी वह खून से सन गया था। परिजन रात में ही उसे मंडला सरकारी अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। नाक-कान-गला रोग विभागाध्यक्ष डॉ. कविता सचदेवा ने बताया कि कुमकुम को गंभीर हालत में मेडिकल लाया गया था। हँसिया के वार से उसकी साँस नली कट चुकी थी। वैकल्पिक श्वास नली लगाते हुए कुमकुम को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल भेजा जा रहा है, ताकि साँस नली को जोडऩे के लिए ऑपरेशन किया जा सके। नाक-कान-गला रोग विभाग के ऑपरेशन थिएटर में ब्लैक फंगस मरीजों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं, इसलिए कुमकुम को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल रेफर किया गया। 


 

Created On :   12 Jun 2021 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story