शादी की अगली रात जेवर व नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन जबलपुर से गिरफ्तार

The bride who escaped with jewelry and cash the next night of the wedding was arrested from Jabalpur
शादी की अगली रात जेवर व नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन जबलपुर से गिरफ्तार
शादी की अगली रात जेवर व नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन जबलपुर से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क पिपरिया । फिल्म डॉली की डोली के अंदाज में शादी कर दूल्हों को ठग कर रातों रात ससुराल से जेवर और रुपए लेकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने पकड़ा है। लुटेरी दुल्हन के साथ उसके गिरोह के तीन सदस्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनके पास से 22 हजार रुपए नकद, चांदी की पायल, सोने का मंगलसूत्र भी बरामद किया है। पिपरिया एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया नजदीकी गांव हथवास में रहने वाले 37 वर्षीय शिवनारायण (परिवर्तित नाम) की शादी 15 मई को पामली घाट (सोहागपुर) के एक मंदिर में रीना तिवारी से हुई थी। असल में इसका नाम सीता चौधरी है। रीना बनी सीता शादी के 2 दिन बाद जेवर और नकदी लेकर ससुराल से भाग गई। शिवनारायण की शिकायत पर रीना तिवारी सहित अन्य लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। ऊर्जा डेस्क प्रभारी वर्षा धाकड़, एसआई संजीव पवार ने मामले की बारीकी से जांच की तो इस गिरोह के तार बाचावानी से जबलपुर तक जुड़े मिले। शादी कराने वाले बाचावानी (बनखेड़ी) के पप्पू उर्फ ओमकार किरार को पकड़ा और रीना तिवारी की जानकारी ली। 28 जून को जबलपुर के राजीव गांधी नगर से लुटेरी दुल्हन रीना तिवारी उर्फ सीता पति स्व. मिंटू उर्फ पप्पू चौधरी, उसकी बुआ ज्योति उर्फ पूजा पति अर्जुन बर्मन (45), फुफेरा भाई आकाश पिता अर्जुन बर्मन (26) और पप्पू उर्फ ओमकार पिता सोबरन सिंह पटेल बाचावानी को गिरफ्तार किया।

Created On :   30 Jun 2021 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story