बुलेट दोपहिया वाहन की नंबर प्लेट पर लिखा था कुछ ऐंसा की खाना पड़ी हवालात की हवा -  ठोंका जुर्माना

The bullet was written on the number plate of the two-wheeler.
बुलेट दोपहिया वाहन की नंबर प्लेट पर लिखा था कुछ ऐंसा की खाना पड़ी हवालात की हवा -  ठोंका जुर्माना
बुलेट दोपहिया वाहन की नंबर प्लेट पर लिखा था कुछ ऐंसा की खाना पड़ी हवालात की हवा -  ठोंका जुर्माना

डिजिटल डेस्क सतना। अपने दोपहिया वाहन की नंबर प्लेट पर शर्मनाक शब्द लिखवाने वाले वाहन चालक को यहां न केवल जुर्माना भरना पड़ा बल्कि हवालात की हवा भी खाना पड़ी ।  यातायात पुलिस ने वाहन चालकों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान ओवरलोडिंग से लेकर नो पार्किंग, हेलमेट, सिग्नल जम्प करने वालों को पकड़ा तो नशे में ड्राइविंग पर गाडिय़ां जब्त कर ली, जिससे शहर में हड़कम्प मच गया। 
और जब पकड़े गए 
रीवा रोड पर भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस चौक के पास ट्रैफिक डीएसपी की नजर एक ऐसी बुलेट पर पड़ी, जिसका साइलेंसर लेगगार्ड के पास लगा हुआ था। उन्होंने साथ में चल रहे पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर गाड़ी रूकवाई और चालक से पूछताछ करने लगी। इसी बीच बुलेट की नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह "आप K  बाप लिखा देखकर डीएसपी ने युवक को जमकर फटकार लगाई और गाड़ी समेत थाने भेज दिया। जहां कागजात प्रस्तुत करने पर साइलेंस और नंबर प्लेट निकलवाते हुए 3 हजार का जुर्माना भरवाया गया। इस गाड़ी में सामने की नंबर प्लेट पर बीएसएफ लिखा हुआ था। थाना प्रभारी वर्षा ने बताया कि चौराहे के पास संचालित सुट्टा बार के बाहर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े कराने पर संचालक के खिलाफ 1 हजार का अर्थदंड की कार्रवाई की गई। उक्त जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी हिमाली सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह कोठी तिराहा और सिविल लाइन चौक पर सघन चेकिंग की गई। जिसमें रेड सिग्नल जम्प कर गाड़ी निकाल रहे 6 लोगों को पकड़ा गया तो 5 नाबालिग भी बाइक दौड़ाते मिले। इनकी गाडिय़ों को थाने भेजकर माता-पिता को बुलवाया गया और जुर्माना भरवाने के साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर न्यायालय में पेश करने की चेतावनी दी गई। 6 लोगों को वाहन चलाते समय बात करने के लिए दंडित किया गया, वहीं तेज गति से गाड़ी दौड़ाने पर 5 के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। माल वाहक में सवारी ढोने पर 5 और ओवरलोडिंग पर 4 प्रकरण बनाए गए, जबकि यात्री वाहन में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने पर 4 के विरूद्ध जुर्माना किया गया। इसी प्रकार 29 दुपहिया वाहन चालकों पर हेलमेट न लगाने पर पकड़ा गया था। ेकुल 74 प्रकरणों में 26 हजार 750 रूपए का सम्मन शुल्क वसूल किया गया। इन अभियान में सूबेदार मंजू वर्मा, अम्बरीश साहू, एएसआई सुरेश शर्मा, केपी मिश्रा, पीएल पांडेय, आरक्षक पुष्पेन्द्र बागरी, राकेश बागरी, आमोद आदि ने अहम भूमिका निभाई। 
नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर लगाए व्हील लॉक
कई बार चेतावनी और समझाइश के बाद भी रीवा रोड पर सफेद पट्टी के अंदर वाहन खड़े करने वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने सबक सिखाया। सोमवार शाम को डीएसपी ट्रैफिक और थाना प्रभारी ने पैदल मार्च कर एक दर्जन कारों पर व्हील लॉक लगवाए। फिर जब गाड़ी मालिक सामने आए तो थाने बुलाकर सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूल करते हुए लॉक हटवाकर गाडिय़ां छोड़ी गई। 

Created On :   24 Dec 2019 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story