- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सीने से छूकर निकल गई गोली, धूमा में...
सीने से छूकर निकल गई गोली, धूमा में पान वाले को बंदूक दिखाकर डराया
डिजिटल डेस्क सिवनी । जिले के लखनादौन और धूमा में बाइक सवार दो युवकों ने सोमवार की रात को दहशत का माहौल खड़ा दिया। युवको ने पहले तो लखनादौन के पास एक ढाबे में राजश्री मांगने को लेकर विवाद करते हुए ढाबा संचालक पर फायरिंग कर दी। हालांकि गोली सीने को छूते हुए निकल गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसी प्रकार की दूसरी घटना धूमा में हुई। हालांकि यहां पर दुकानदार को बंदूक दिखाते हुए आरोपी मोबाइल लेकर भागे लेकिन बाद में मोबाइल मिल गया।
ये है घटना
लखनादौन थाने के बुढ़वानी गांव के पास अमित ढाबा में रात को बाइक सवार दो युवक आए। दोनों ने ढाबे के काउंटर से राजश्री मांगी और बाद में दुकान की तलाशी लेने लगे। इस बीच ढाबा संचालक सुब्बू पटेल ने आपत्ती जताई तो युवकों ने धमकी देते हुए झूमाझपटी शुरु कर दी। बाद में एक युवक ने बंदूक निकालकर सुब्बू पर गोली चला दी लेकिन गोली सीने को छूते हुए निकल गई। रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घायल सुब्बू को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
आधा घंटे बाद धूमा में घटना
लखनादौन में जिस तरह की घटना हुई ठीक उसी तरह दूसरी घटना धूमा में हुई। यहां पर पान दुकानदार नीलेश परते की दुकान में दो युवक पहुंचे। राजश्री मांगने लगे और पैसे नहीं दिए। इसी पर विवाद करते हुए एक युवक ने बंदूक निकलकर धमकाते हुए नीलेश का मोबाइल लेकर भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। बाद में नीलेश का मोबाइल मिल गया। पुलिस को शक है कि सिरफिरे युवकों का यह काम है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। युवकों की बाइक और उसका नंबर का पता भी नहीं चल पाया है।
Created On :   24 Aug 2021 4:36 PM IST