व्यापारी को अगवा कर दबंगो ने की मारपीट, जमीन पर थूककर चाटने के लिए किया मजबूर

The bullies beat up the businessman by kidnapping him, forced him to lick by spitting on the ground
व्यापारी को अगवा कर दबंगो ने की मारपीट, जमीन पर थूककर चाटने के लिए किया मजबूर
आरोपियों ने ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल व्यापारी को अगवा कर दबंगो ने की मारपीट, जमीन पर थूककर चाटने के लिए किया मजबूर


डिजिटल डेस्क सतना। बिल्डिंग मटेरियल के विक्रेता संतोष पांडेय पुत्र दौलतराम पांडेय 33 वर्ष, निवासी उरदान थाना नागौद पर अपने चहेते व्यापारी की खेरमाई रोड स्थित दुकान अनुज ट्रेडर्स से ही माल खरीदने और उधार चुकाने का दवाब बनाने के लिए आरोपी शशांक सिंह बघेल निवासी सोनौरा ने तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर 15 अगस्त को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे नागौद के गढ़ी चौराहे से अगवा कर लिया और गाड़ी में बैठाकर बल्लाधार पुल के पास ले गए, जहां नीचे उतारकर लात-घूंसों और डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोपियों ने जान से मार डालने की धमकी देते हुए जमीन पर थूका और पीडि़त को चाटने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं जूते पर सिर रखकर माफी मंगवाई। सरहंगों ने इस अमानवीय कृत्य का वीडियो भी मोबाइल पर बनाया और सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। उधर जब आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीडि़त थाने पहुंचा तो पुलिस ने पहले सीआरपीसी की धारा 155 की रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति कर ली।
पीडि़त ने एएसपी से की शिकायत, तब दर्ज की एफआईआर-
मारपीट की रिपोर्ट करने की खबर लगते ही दुस्साहसी आरोपियों ने पीडि़त संतोष को धमकाना शुरू कर दिया, तब बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता ने मंगलवार दोपहर को एसपी ऑफिस पहुुंचकर एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन को आपबीती सुनाई,  जिन्होंने पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह को घटनाक्रम से अवगत करा दिया।  एसपी ने नागौद टीआई राजेन्द्र मिश्रा को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए, जिस पर पुन: पीडि़त का मेडिकल चेकअप कराते हुए मंगलवार रात 8 बजे आईपीसी की धारा 341, 294, 323, 365, 386, 500, 506 और 34 के तहत कायमी की गई। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपियों और उनके साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
इनका कहना है-
युवक के साथ हुई घटना बेहद संगीन है, जिस पर नागौद थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर छापेमारी की जा रही है। जितने भी लोग इस घटना में शामिल हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक

Created On :   17 Aug 2021 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story