- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रदेश के बाहर भी फैला था नकली...
प्रदेश के बाहर भी फैला था नकली मुर्गी दाना का कारोबार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सहजपुर पौड़ी में सोमवार को पुलिस ने एक फैक्ट्री में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली मुर्गी दाना बरामद कर कारखाना सील कर दिया था। उक्त मामले में तीन कारखाना संचालक सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वही जब्त माल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। उधर प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उक्त कारोबार लंबे समय से बड़े पैमाने पर चल रहा था ओर नकली मुर्गीदाना की सप्लाई आसपास के जिलों के अलावा प्रदेश के बाहर भी की जाती थी।
ज्ञात हो कि पुलिस ने ग्राम पौड़ी ने छापा मारकर मार्बल पाउडर व चूना पाउडर की मिलावट कर नकली मुर्गीदाना बनाने वाले कारखाने में छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान कारखाने में करीब 9 सौ बोरी दाना व मिलावट का सामान जब्त किया गया था। जांच उपरांत पुलिस ने कारखाना संचालक शुभाशीष सान्याल निवासी ग्वारीघाट के अलावा उनके सहयोगी रामअवतार अग्रवाल आईडियल हिल्स ग्वारीघाट व मौके पर मिले लोडिंग वाहन के चालक भगवान दास साहू मीरगंज को आरोपी बनाया है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि कारखाने में असली पोल्ट्री फीड में कटनी से मंगाया गया लाइम स्टोन पाउडर तथा बैतूल व अहमदाबाद से बुलाया गया कैल्शियम फास्फेड बुलाकर उसकी मिलावट से मुर्गी दाना तैयार किया जाता था।
Created On :   28 Sept 2021 10:23 PM IST