कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, माँ-बेटे की मौत - नागा घाटी के पास हुआ हादसा 

The car collided with a couple riding a bike, mother-son death - Accident happened near Naga Valley
कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, माँ-बेटे की मौत - नागा घाटी के पास हुआ हादसा 
कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, माँ-बेटे की मौत - नागा घाटी के पास हुआ हादसा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  बरेला थानांतर्गत नागा घाटी के पास तेज रफ्तार कार ने  बाइक में सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में माँ एवं उसके 4 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया िक बीजाडांडी जिला मण्डला निवासी 42 वर्षीय भागवत प्रसाद गोठरिया ने सूचना दी कि 1 जुलाई को उसकी बहन जगंतिया बाई, बहनोई अन्नी ठाकुर अपने बच्चों मनीषा, शिवराज और मनोज के साथ बाइक पर सवार होकर  गाँव पिपरिया खुर्द जा रहे थे। तभी नागा घाटी में पुलिया के पास शाम 7:15 बजे बरेला की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 2509 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में उसकी बहन, दामाद और बच्चे सभी रोड पर नीचे गिर गये और आरोपी चालक कार को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बताया िक हादसे में गंभीर रूप से घायल 4 वर्षीय मनोज को मेडिकल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।  इसके कुछ देर बाद ही उसकी 27 वर्षीय माँ जगंतिया की मौत हो गई। पुलिस ने  आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।                    
वितरण बॉक्स में लगा दी आग
रांझी थानांतर्गत कोतवाल पार्क के पास लगे एक निजी कंपनी के वितरण बॉक्स में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर  एकता चौक विजय नगर निवासी 26 वर्षीय हर्षित राणे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक निजी दूरसंचार कंपनी में टीम लीडर है। कोतवाल पार्क के पास लगे उसकी कंपनी के वितरण बॉक्स में किसी शरारती तत्व ने आग लगाकर 30 हजार रुपये का नुकसान कर दिया है। रिपोर्ट पर जाँच की जा रही है।
 

Created On :   3 July 2021 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story