लापरवाह प्राचार्य को संभागायुक्त ने किया सस्पेंड

The careless principal suspended the divisional commissioner
लापरवाह प्राचार्य को संभागायुक्त ने किया सस्पेंड
लापरवाह प्राचार्य को संभागायुक्त ने किया सस्पेंड

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  शासकीय कन्या उमावि चेरीताल के प्राचार्य पीके श्रीवास्तव को संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने सस्पेंड कर दिया है। प्राचार्य पर आरोप है कि उन्होंने समग्र छात्रवृत्ति योजना में छात्रों की कक्षा उन्नयन और नए छात्रों का मैपिंग कार्य 100 में से सिर्फ 41 प्रतिशत ही पूरा किया, जिससे जिले के कुल प्रतिशत में गिरावट दर्ज हुई। इस पर आयुक्त लोक शिक्षण ने अप्रसन्नता भी जताई थी। प्राचार्य पर यह भी आरोप है कि इसी संकुल के अंतर्गत उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण और अन्य स्वत्वों का भुगतान नहीं किया या फिर विलम्ब से किया जा रहा है। इन आरोपों को लेकर जारी कारण बताओ नोटिस का कोई जवाब न दिए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को निलंबित करने का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा था। श्री चौधरी ने प्राचार्य श्रीवास्तव पर लगे आरोपों को मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम की धारा 3 के तहत दंडनीय पाते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय डीईओ जबलपुर के कार्यालय में होगा।

Created On :   29 Sept 2020 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story