- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिद्धबाबा वार्ड का मामला, चार साल...
सिद्धबाबा वार्ड का मामला, चार साल पहले भी हो चुकी हैं डेंगू से 9 मौतें
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में वायरल और डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। व्यवस्थाएँ चरमा रही हैं। कई मामलों में तो लोग अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ रहे हैं। बल्दी कोरी की दफाई, सिद्धबाबा वार्ड में पिछले दो दिनों से लगातार दो मौतें हुई हैं, जिसके बाद क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। जानकारी के अनुसार एक 28 वर्षीय महिला ने बुखार के चलते गुरुवार को दम तोड़ दिया। महिला की मौत अस्पताल पहुँचने से पहले ही हो गई। जिला अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले ही दिन एक 22 वर्षीय युवक की मौत भी तेज बुखार के चलते हो गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में व्याप्त गंदगी, जगह-जगह जलभराव के चलते मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। 4 वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र में डेंगू से 9 मौतें हुई थीं। अब एक बार फिर लगातार दो मौतें हुई हैं, जिसके चलते डर फिर से पनप रहा है। क्षेत्र की समस्यओं को लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर निगम की जोनल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत 4 माह से बल्दी कोरी की दफाई गणेश चौक से दफाई तक डोर-टू-डोर कचरा गाड़ी बस्ती तक नहीं पहुँच रही है। बारिश के बाद क्षेत्र में गंदगी का आलम है। नालियों की साफ-सफाई न होने के चलते मलेरिया, डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में आवागमन में सहयोगी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। करिया पाथर मुक्तिधाम में भी स्वच्छता को लेकर कोई कार्य नहीं हो रहा, न ही वहाँ प्रकाश व्यवस्था है। उक्त विषयों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की माँग कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष अज्जू नाटी, भोला कोरी, दीपक चौधरी, राहुल रैना आदि ने की है।
Created On :   28 Aug 2021 1:31 PM IST