कोरोना की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार ने समुचित कदम उठाए- राकेश सिंह

The central government took appropriate steps for the prevention of corona
कोरोना की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार ने समुचित कदम उठाए- राकेश सिंह
कोरोना की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार ने समुचित कदम उठाए- राकेश सिंह

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में "कोविड-19 की चुनौती से लड़ता भारत" विषय को लेकर वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर के अधिवक्ताओं से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान किए गए प्रयासों और भविष्य की रणनीति के संबंध में जानकारियाँ भी दीं। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व ग्रसित हुआ, इससे हमारा देश भी अछूता नहीं था। दो बार इसका अटैक होने के बावजूद प्रधानमंत्री के सक्षम नेतृत्व की वजह से 130 करोड़ की जनसंख्या वाले हमारे देश में इससे बचाव और इसकी रोकथाम के लिए समुचित कदम उठाए गए। श्री सिंह ने कहा कि यह संकट अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन इसे रोकने का सबसे कारगार तरीका वैक्सीनेशन है, इसीलिए अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन हो और देश के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन लग जाए, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
 

Created On :   5 July 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story