- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की...
राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 20 और 21 मार्च को प्रस्तावित जबलपुर आगमन पर पुख्ता इंतजाम होने चाहिये। किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश न रहे। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष में उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। जबलपुर में राष्ट्रपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह, उच्च न्यायालय के कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के कार्यक्रमों के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रहनी चाहिए, प्रस्तावित रूट के ट्रैफिक में तनिक भी व्यवधान नहीं होना चाहिए। सड़कें पूरी तरह दुरुस्त रहनी चाहिए। श्री मोहंती ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सजगता और बेहतर समन्वय से तैयारियों को अंजाम दें। वरिष्ठ अधिकारियों का ग्रुप प्रतिदिन तैयारियों की मॉनीटरिंग करे। न्यायाधीशों के आगमन को देखते हुए सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण कर लें।
वाहनों की संख्या रहे सीमित 7 मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिये। उन्होंने इमरजेंसी चिकित्सा, कारकेट, एम्बुलेंस, वीवीआईपी के रूट, स्टेट गेस्ट, पार्किंग, वाहन, ठहरने, एयरपोर्ट आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएँ बेहतर तरीके से करने के िनर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन संजय दुबे, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव विधि सत्येन्द्र कुमार सिंह, कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा, आईजी बीएस चौहान, कलेक्टर भरत यादव, डीआईजी मनोहर वर्मा, एसपी अमित सिंह, महाधिवक्ता शशांक शेखर, आयुक्त आशीष कुमार, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष कुमार पाठक, अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महाकौशल में िवकास की बहुत संभावनाएँ 7 राष्ट्रपति के आगमन तथा कार्यक्रमों के आयोजन की व्यवस्थाओं और महाकौशल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये मुख्य सचिव, महाधिवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय में बार रूम में चर्चा की। मुख्य सचिव ने बताया कि अधिकारियों के साथ इंतजाम और सुरक्षा के प्रत्येक बिन्दु पर विचार कर दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि जबलपुर सहित पूरे महाकौशल क्षेत्र में विकास और कल्याण के लिये कार्य करने की बहुत संभावनायें हैं। जबलपुर बड़े से बड़े कार्यक्रमों-समारोहों को सफलतापूर्वक आयोजित करने में पूर्ण सक्षम है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन ने जबलपुर सहित पूरे महाकौशल क्षेत्र के सर्वांगीण और तेज विकास के लिये फोकस किया है। यहाँ अधोसंरचना विकास, यातायात, उद्योग-धंधों की स्थापना, पर्यटन, सांस्कृतिक विकास, धर्म, रोजगारमूलक कार्यों, आर्थिक गतिविधियों का विस्तार, स्वरोजगार, चिकित्सा, न्याय, समाज कल्याण आदि प्राय: सभी क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Created On :   29 Feb 2020 2:12 PM IST