कोविड में अनाथ हुए बच्चे को घर बैठे मिला पीएफ पेंशन का सहारा

The child orphaned in Kovid got the support of PF pension sitting at home
कोविड में अनाथ हुए बच्चे को घर बैठे मिला पीएफ पेंशन का सहारा
पेंशन अधिकार पत्र मिलते ही भर आईं हर्षित की आँखें कोविड में अनाथ हुए बच्चे को घर बैठे मिला पीएफ पेंशन का सहारा



डिजिटल डेस्क जबलपुर। छिंदवाड़ा के पास रहने वाले हर्षित मिश्रा को अहसास ही नहीं था कि उसके माँ-बाप के मरने के बाद उनके पीएफ पेंशन की राशि उसे घर बैठे ही मिल जाएगी। पीएफ अधिकारियों के द्वारा जब उसे पीएफ पेंशन के अधिकार पत्र सौंपे गए तो भवावेश उसकी आँखें भर आईं। यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि ईपीएफओ कोविड में मृत कर्मचारियों की पतासाजी करके उनके आश्रितों को पीएफ पेंशन के भुगतान का अभियान चला रहा है। छिंदवाड़ा के आदर्श शिवम शिक्षा समिति के कर्मचारी सुनील मिश्रा और उनकी पत्नी गीता मिश्रा का कोविड बीमारी से निधन हो गया था। पीएफ ऑफिस के प्रवर्तन अधिकारी सीएल धुर्वे ने इस बात की जानकारी
पीएफ कमिश्नर राकेश सेहरावत को दी। श्री सेहरावत ने मृतक के बेटे से आवश्यक कार्यवाही कराते हुए क्लेम सेटलमेंट के निर्देश दिए। पीएफ कमिश्नर राकेश सेहरावत ने बताया कि मप्र एवं छग के पीएफ कमिश्नर अजय मेहरा के निर्देशानुसार विभाग डेथ केस और वर्तमान में कोविड के प्रकरणों पर तत्परता से कार्रवाई कर रहा है। यह मामला जैसे ही संज्ञान में आया विभाग ने मृतक के बेटे को तत्काल मदद देने की कार्रवाई की।

 

Created On :   14 Aug 2021 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story