- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जनरल टिकट विंडो खोलने रेल...
जनरल टिकट विंडो खोलने रेल अधिकारियों का मंथन जारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोनाकाल के दौर से गुजरते हुए यात्री ट्रेनों के पटरी पर लौटने के बाद अब पश्चिम मध्य रेल प्रशासन पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने और जनरल टिकट विंडो को खोलने की तैयारी को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के बीच लगातार चल रही बैठकों में मंथन चल रहा है। जिसमें हर बार अनारक्षित ट्रेनों में जनरल टिकट लेने के बाद उमडऩे वाली भीड़ की सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से जनरल टिकट काउंटर्स को खोले जाने को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि पैसेंजर ट्रेनों को शुरू किया जाता है तो जनरल टिकट पर बर्थ नम्बर कैसे दिया जाएगा। अभी तक यात्री जनरल टिकट लेकर ट्रेनों में सवार हो जाते थे और रेलवे टिकट की बिक्री करने के बाद आगे की समस्याओं से मुक्त हो जाता था लेकिन कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सेनिटाइजिंग, थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग कैसे होगी, इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है। बताया जा रहा है कि 9 दिसम्बर से रेल अधिकारियों की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में रेलवे बोर्ड ने पमरे जोन के महाप्रबंधक सहित देश के सभी जोन प्रमुखों को स्व-विवेक के आधार पर अनारक्षित टिकट व्यवस्था को शुरू करने के आदेश जारी किए हैं, जिसके ठीक बाद जबलपुर रेल मंडल ने जबलपुर-रीवा शटल, जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर, इटारसी शटल सहित 8 पैसेंजर गाडिय़ों को चलाने का प्रस्ताव बनाकर पमरे महाप्रबंधक के पास भेजा है, जिसकी अनुमति रेलवे बोर्ड से माँगी गई है। इसी के साथ जनरल टिकट के लिए विंडोज को भी खोलने की तैयारी की जा रही है, जो पिछले करीब 8 महीने से बंद हैं।
Created On :   14 Dec 2020 1:51 PM IST